Advertisement
खुटिया डोलोमाइट खदान का आकलन जारी : भानु
विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा सदन में उठाये गये सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि भंडार का आकलन व ग्रेड के पश्चात ही खोली जायेगी माइंस गढ़वा : भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही ने भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने, सभी प्रखंडों में खेल को लेकर स्टेडियम का निर्माण कराने व धुरकी प्रखंड के […]
विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा सदन में उठाये गये सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि भंडार का आकलन व ग्रेड के पश्चात ही खोली जायेगी माइंस
गढ़वा : भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही ने भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने, सभी प्रखंडों में खेल को लेकर स्टेडियम का निर्माण कराने व धुरकी प्रखंड के खुटिया में डोलोमाइट खदान खोले जाने को लेकर सदन में सवाल उठाये़ श्री शाही ने तारंकित पश्न के तहत खुटिया में डोलामाइट माइंस खोले जाने को लेकर सरकार के राय के बारे में सवाल पूछा, जिसके जवाब में सरकार के ओर से कहा गया कि सरकार द्वारा उक्त क्षेत्र में उपलब्ध डोलोमाइट का ग्रेड तथा भंडार का आकलन के पश्चात ही स्थापित प्रक्रिया अपनाकर माइंस चालू करना संभव हो सकेगा़ वहीं सभी प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मंत्री मंडल सचिवालय व समन्वय विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्टेडियम निर्माण संसूचित है़ मंत्री ने कहा कि वर्ष 2007-08 में ही भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरऊंटारी, खरौंधी व भवनाथपुर में प्रखंड स्तरीय एक-एक स्टेडियम की स्वीकृति दी जा चुकी है़
वहीं भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं है़ कहा गया कि अनुमंडल सृजन के लिए संबंधित जिले के उपायुक्त व आयुक्त की अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात इसे प्रशासनिक इकाइयों के सृजन/पुनर्गठन के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक में रखा जाता है तथा उक्त समिति की अनुशंसा के आलोक में नये अनुमंडल सृजन की कार्रवाई की जाती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement