Advertisement
जिले के 87 निजी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश
संयुक्त जांच में 21 निजी विद्यालयों को पठन-पाठन के लायक नहीं माना गया डीएसइ ने अभिभावकों से अपील की कि वे इन विद्यालयों में बच्चों का नामांकन न करायें गढ़वा : गढ़वा जिले के 87 निजी विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार कानून का पालन नहीं करने को लेकर बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. […]
संयुक्त जांच में 21 निजी विद्यालयों को पठन-पाठन के लायक नहीं माना गया
डीएसइ ने अभिभावकों से अपील की कि वे इन विद्यालयों में बच्चों का नामांकन न करायें
गढ़वा : गढ़वा जिले के 87 निजी विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार कानून का पालन नहीं करने को लेकर बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. आरटीइ के तहत सभी निजी विद्यालयों को भी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से मान्यता लेनी है़ लेकिन गढ़वा जिले में संचालित 177 निजी विद्यालयों में से 21 विद्यालय जांच के दौरान आरटीइ के शर्तों के विपरीत पाये गये थे़
जबकि 66 विद्यालयों ने निर्देश के बावजूद आरटीइ के दायरे में आने के लिए आवेदन जमा नहीं किया था़ इस वजह से उन्हें आरटीइ के विपरीत स्कूल संचालन करने का दोषी पाते हुए बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने बताया कि कुल 87 विद्यालय को निर्देश दिया गया है कि वे अगले सत्र में बच्चों का नामांकन अपने विद्यालय में न लें. साथ ही अभिभावकों से उन्होंने अपील की है कि वे इन विद्यालयों में अपने बच्चों का नामांकन करा कर भविष्य खराब न करें. गढ़वा जिले में संचालित कुल 177 निजी विद्यालयों में से अभी तक सिर्फ 18 विद्यालय ही आरटीइ के तहत सरकारी मान्यता प्राप्त कर सके हैं, जबकि 15 विद्यालयों को मान्यता देने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से अनुशंसा कर विभाग के निदेशक को भेजी गयी है़ जबकि 37 विद्यालयों में अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है तथा 17 विद्यालयों ने आवेदन भरकर जांच कर मान्यता देने का आग्रह किया है़ लेकिन 66 विद्यालय ऐसे हैं, जिन्होंने इनमें से कोई भी प्रक्रिया पूरी नहीं करने के बावजूद विद्यालय का संचालन कर रहे हैं.
जिन विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं : 87 विद्यालयों में जिन 21 स्कूलों को जांच में पठन-पाठन के लायक नहीं पाया गया, उनमें गढ़वा शहर के सोनपुरवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल, गढ़वा सेंट्रल स्कूल, परफेक्ट स्कोलर स्कूल टंडवा, मझिआंव स्थित चिल्ड्रेन पाराडाईज पब्लिक स्कूल, नगरऊंटारी स्थित शारदायन शिक्षा निकेतन चेचरिया, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, किंडर गार्डेन एजुकेशनल कंप्लेक्स, सरस्वती विद्या मंदिर पूर्णानगर, रामाश्रय विद्या निकेतन नरखोरिया कला, प्रभात गुरूकुल एकेडमी गंगटी बिलासपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल नगरउंटारी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, विशुनपुरा प्रखंड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर, विद्या भारती स्कूल, बाल विकास विद्यालय, बाल शिक्षा निकेतन, मेराल स्थित एसबी एकेडमी पब्लिक स्कूल लखया, रमकंडा स्थित एपिल मवि गोबरदाहा, संत राबर्ट प्रावि सालोटोंगरी, यशवीर मवि बरवा तथा गांधी मेमोरियल मिटेशरी स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा जिन 66 अन्य विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया है, उनमें गढ़वा स्थित पलामू हिल्ब्यू मवि, बीएनटी संत मेरी, सरस्वती शिक्षा निकेतन, एमडीएम पब्लिक स्कूल टंडवा, इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल बेलचंपा, क्वैशिश एकेडमी, स्वामी विवेकानंद एकेडमी जोबरइया, डीएस पब्लिक स्कूल जोबरईया, आरपी विद्या निकेतन पुरानी बाजार गढ़वा, सरस्वती शिशु निकेतन टंडवा, एसके मेमोरियल टंडवा, एलपी एकेडमी सोनपुरवा, टेंडर हर्ट स्कूल झूरा, रमकंडा स्थित एसआरके पब्लिक स्कूल डाकबंगला, ब्राईट फ्यूचर पब्लिक स्कूल महुआधाम, रेडिसन पब्लिक स्कूल मनमोहन चौक, एसएन पब्लिक स्कूल बिराजपुर बैरिया, भंडरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बघवार, एसएन पब्लिक स्कूल, चिनिया स्थित संगीता टैगोर विद्यालय, इंजोरिया प्रावि बंदुआ, जीएनआइए रनपुरा, लक्ष्मी विद्या मंदिर परसुखाड़, डंडई स्थित ब्राईट फ्यूचर स्कूल झोतर, आदर्श पब्लिक स्कूल तसरार, लाईफ एजुकेशन करके, ज्ञानदीप विद्या निकेतन सोनेहारा, आदर्श पब्लिक स्कूल लवाहीकला, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जरही, रंका स्थित एपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गोदरमाना, न्यू सरस्वती शिशु मंदिर सोनदाग, सनसाईन पब्लिक स्कूल मतौली मोड़, नन्हा तारा पब्लिक स्कूल, एफएमडी पब्लिक स्कूल टीमन बाजार, मेराल स्थित जिला शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल चामा, रेडरोड पब्लिक स्कूल पेशका, ब्राईट फ्यूचर स्कूल दुलदुलवा, चित्रगुप्त कॉन्वेंट स्कूल अटौला, सरस्वती ज्ञान मंदिर पतहरिया, कांडी स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल बेलोपाती, सरस्वती ज्ञान सरोवर स्कूल सुंडीपुर, ए यूनिक पब्लिक स्कूल मोखापी मोड़, भुवनेश्वर प्रसाद पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल यज्ञशाला रोड, एसपी द्विवेदी माड्यूल सेंट्रल स्कूल गाड़ाखुर्द, शिशु विद्या मंदिर कुरकुट्टा, अलका पब्लिक स्कूल पीपरडीह, शांति निवास पब्लिक स्कूल लमारीकला, अलका पब्लिक स्कूल कांडी हनुमान मंदिर, केतार स्थित इंडियन एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल, सीएच पब्लिक स्कूल पाचाडुमर, आरटीएसएम पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर बांसडीह, भवनाथपुर स्थित अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय, चिल्ड्रेन पाराडाईज स्कूल, शांति निकेतन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल टाउनशीप, खरौंधी स्थित चिल्ड्रेन पाराडाईज पब्लिक स्कूल, मझिआंव प्रखंड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल खजुरी, विद्या सागर इंग्लिश स्कूल मोरबे, पब्लिक स्कूल खरसोता, आइडियल पब्लिक स्कूल सकरकोनी, आदर्श शिक्षा निकेतन चंदना, आइडियल पब्लिक स्कूल बिडंडा तथा मॉडल इन्फैंट स्कूल मझिआंव शामिल है.
जिन 18 स्कूलों को मान्यता दी गयी है
बीएसकेडी पब्लिक स्कूल गढ़वा, जीएन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा, साउथ प्वाईंट पब्लिक स्कूल गढ़वा, शांति निकेतन स्कूल तिलदाग, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल सोनपुरवा गढ़वा, कौटिल्य विद्यालय खजुरी गढ़वा, सीपी मेमोरियल स्कूल सहिजना गढ़वा, जेपीएस सेंट्रल स्कूल पटेल नगर दिपुआं गढ़वा, बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया, जेम्स मिशन स्कूल सोनपुरवा, एआरडी पब्लिक स्कूल नाहर रोड विशुनपुर, मिशन मवि भंडरिया, एसजीएन मॉडर्न किंडर गार्डेन मेराल, सरस्वती ज्ञान मंदिर रंका, अपग्रेडेट नर्सरी इंग्लिश स्कूल बुका भवनाथपुर, एसडी मेमोरियल एकेडमी मेराल, हेलीफेथ पब्लिक स्कूल डंडई, सृजन पब्लिक स्कूल डंडई शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement