Advertisement
नक्सली आत्मसमर्पण करें या गोली खाने को तैयार रहें : एसपी
बड़गड़ : सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा बड़गड़ प्रखंड के महुआटिकर गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इस मौके पर गढ़वा एसपी आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिये और दूरी मिटाने के उद्देश्य से लगातार जन कल्याणकारी कार्य कर रही है़ इसके तहत […]
बड़गड़ : सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा बड़गड़ प्रखंड के महुआटिकर गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इस मौके पर गढ़वा एसपी आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिये और दूरी मिटाने के उद्देश्य से लगातार जन कल्याणकारी कार्य कर रही है़ इसके तहत युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि इस वर्ष झारखंड पुलिस में 10 हजार सिपाही तथा करीब तीन हजार दरोगा की बहाली होनी है़ इसमें 33 प्रतिशत महिलाओं के लिये आरक्षित है़ उन्होंने ग्रामीणों को अपने क्षेत्र के लोगों को इसके लिये प्रेरित कर अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया़
उन्होंने कहा कि बड़गड़ में जल्द ही थाना भी स्थापित होनेवाला है़ इसके लिये झारखंड पुलिस मुख्यालय को लिखा जा चुका है़ थाना भवन के लिये भूमि का चयन भी कर लिया गया है़
एसपी ने कहा कि नक्सली मुख्यधारा में वापस लौटें, अन्यथा बुरा परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहें. नक्सलियों के पास दो ही विकल्प है-या तो आत्मसमर्पण करें या गोली खाने के लिये तैयार रहें. उन्होंने कहा कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिये पुलिस लगातार अभियान चला रही है़ उसे जल्द मुक्त करा लिया जायेगा़
मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य, गढ़वा डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, रंका एसडीपीओ विजय कुमार, जिप सदस्य रमेश सोनी, मुखिया बालदेव टोप्पो एवं उप प्रमुख अशोक यादव उपस्थित थे़
इस मौके पर डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा कल्याणकारी कार्य करते रही है़ उनके ट्रस्ट द्वारा हर साल 101 जोड़े की शादी करायी जाती है़
शादी के पश्चात प्रत्येक जोड़े को नकद सहित 70 हजार रुपये के सामान दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि बड़गड़ प्रखंड में जो भी बच्चे 12वीं पास कर लिये हैं, वे उनके संस्थान में नि:शुल्क प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. कमांडेंट कैलाश आर्य ने कहा कि बड़गड़ प्रखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये छह दिसंबर को एक महीने के लिये गांव में सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण केंद्र खोलकर प्रशिक्षण दिया गया़ आज इसके समापन पर 25 महिलाओं को सिलाई मशीन दी जा रही है़
इस दौरान सिलाई प्रशिक्षण देनेवाली रूबी देवी, निर्जला देवी, सोनी खातून, अलाउद्दीन अंसारी आदि को नकद देकर सम्मानित किया गया़ कमांडेंट ने इस दौरान स्थानीय बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये उनके जवानों द्वारा कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की़ उन्होंने कहा कि प्रखंड के बड़गड़ उवि तथा मवि बरकोलखुर्द में पुस्तकालय खोलने के लिये एक-एक लाख रुपये विद्यालय को दिये जायेंगे़ कार्यक्रम का संचालन सहायक कमांडेंट सुधाकर दूबे ने किया़ मौके पर सोनु सिंह, फिदा हुसैन, विजय सोनी,नजीब बीबी, शीला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement