Advertisement
दो बेटियों के नाम पर त्याग दी गयी ज्योति
गढ़वा : एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है, वही दो बेटी को जन्म देने के कारण पति द्वारा छोड़ दी गयी महिला ज्योति देवी ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है़ जिले के मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र निवासी ज्योति देवी के पति सुजीत कुमार अनगड़ा स्थित […]
गढ़वा : एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है, वही दो बेटी को जन्म देने के कारण पति द्वारा छोड़ दी गयी महिला ज्योति देवी ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है़
जिले के मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र निवासी ज्योति देवी के पति सुजीत कुमार अनगड़ा स्थित भूमिगत खदान में कार्यरत थे़ वर्ष 2005 में जब ज्योति ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, तो उसके पति सुजीत द्वारा उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया़ साथ ही कार्यस्थल पर मारपीट करते हुए मरणासन्न स्थिति में फेंक दिया गया, जिसकी प्राथमिकी भी हजारीबाग थाना में दर्ज की गयी थी़ इसके बाद से दो नाबालिग बेटियों को लेकर ज्योति देवी अधिकारियों के पास न्याय के लिए चक्कर लगा रही है़, लेकिन उसकी सुननेवाला कोई नहीं है़ मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में अपनी पुत्री के साथ न्याय के लिए आवेदन लेकर पहुंची. ज्योति ने बताया कि उसके पति 2009 में ही उसे घर से निकाल चुके हैं. वह मझिआंव में एक किराये के मकान में रहकर किसी तरह से सिलाई-कटाई कर अपना जीवन यापन कर रही है, लेकिन मझिआंव स्थित उनका घर व जमीन भी उसके पति लगातार बेच रहे हैं.
इसका फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उनकी जमीन भी कब्जा कर लिया है़ ज्योति देवी ने उपायुक्त से गुहार लगायी कि उसे अपनी जमीन पर कब्जा दिलाते हुये रहने के लिये घर उपलब्ध कराया जाये़ अपनी समस्या बताते हुए ज्योति ने कहा कि वह मुख्यमंत्री सचिवालय, महिला आयोग,पुलिस अधीक्षक,उपायुक्त सहित अन्य सभी अधिकारियों के पास सात-आठ साल से भटक रही है़ लेकिन उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिला है़ पति को जब मन करता है, मझिआंव आकर किसी-किसी को जमीन बेचकर चले जाते हैं.
मझिआंव में पति का घर होने के बाद भी वह किराये के मकान में रह रही है़ पति के अलावा जमीन पर कब्जा करनेवाले अन्य लोग भी मारने-पीटने का भय दिखा रहे हैं. ज्योति ने कहा कि वह न्याय के लिए गुहार लगाते-लगाते थक चुकी है़ सभी जगह से हारने के बाद वह अब बच्चियों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर हो रही है़ मकान मालिक ने उसे घर खाली करने को कहा है़ इसके बाद वह कहा जायेगी, उसे खुद पता नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement