19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्ड में सदस्य ज्यादा, राशन मिल रहा कम

उप प्रमुख ने निरीक्षण के दौरान पायी गड़बड़ी डंडई. प्रखंड के बैलाझखडा गांव के बीचला टोला के आसपास के अशिक्षित परिवार के लोगों को अनपढ़ गंवार समझ कर राशन लाभुकों को धड़ल्ले से कटौती कर जविप्र दुकान से राशन दिया जा रहा है. यहां के लाभुकों को यह भी नहीं पता है कि मेरे राशन […]

उप प्रमुख ने निरीक्षण के दौरान पायी गड़बड़ी
डंडई. प्रखंड के बैलाझखडा गांव के बीचला टोला के आसपास के अशिक्षित परिवार के लोगों को अनपढ़ गंवार समझ कर राशन लाभुकों को धड़ल्ले से कटौती कर जविप्र दुकान से राशन दिया जा रहा है. यहां के लाभुकों को यह भी नहीं पता है कि मेरे राशन कार्ड में कितने लोगों का नाम है और कितना राशन मिलना चाहिए और डीलर द्वारा कितना राशन दिया जाता है.
डीलर डीलर ना ही इसकी जानकारी लाभुकों को देते हैं. यहां तक की बायोमैट्रिक मशीन से निकले परचा भी नहीं देते और पूरा राशन देने की पंजी मे चढ़ाते हैं. इस बात का पता तब चला जब स्थानीय उप प्रमुख आनंद प्रकाश ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जविप्र दुकान बीचला टोला बैलाझखडा गांव पहुंचा. पहुंचने के बाद नुरैशा बीबी नामक महिला लाभुक से पूछा कि आपके राशन कार्ड में कितने लोगों का नाम है और कितना राशन मिलता है.
तभी महिला ने जवाब दिया. इस दौरान उप प्रमुख ने सकिना बीबी लाभुक को डीलर महाजुद्दीन अंसारी ने चार किलो राशन कम देते हुए पकड़ा. वहीं सकीना बीबी से उप प्रमुख ने पूछा कि राशन कितना दिया जाता है, तो उक्त महिला ने कहा 36 किलो ही चावल हमेशा मिलता आ रहा है. हमारे राशन कार्ड में आठ लोगों का नाम है. इसके बाद मौजूद लाभुक पातो देवी, फुलकुमारी देवी, सविता देवी सहित काफी संख्या में लाभुकों ने हंगामा करते हुए कहा कि आज हमलोगों का आंख खुल गया है.
अब हमलोग कम राशन नहीं लेगे. साथ ही उप प्रमुख ने पातो देवी का राशन कार्ड देखा, तो उस कार्ड में आठ सदस्यों का नाम था. जबकि राशन मात्र 32 किलो मिला था. वहीं सकिना बीबी को आठ सदस्य पर 36 किलो, सविता देवी को छह सदस्य पर 27 किलो, फुलकुमारी देवी को पांच सदस्य पर 23 किलो राशन ही मिला था.
मौके पर प्रतिनिधि ने कम राशन देने को लेकर डीलर को फटकार लगाते हुए कहा कि लाभुकों को पूरा राशन दें अन्यथा एसडीओ लिखेंगे. इस संबंध में डीलर महाजुद्दीन अंसारी ने पूरा राशन नहीं देने को लेकर टालमटोल करते हुए कहा अभी तबियत खराब लग रहा है. अब बाद में बाटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें