हरिहरपुर पंचायत के लिए स्वीकृत पंचायत भवन डगर में बनाये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश
गढ़वा : हरिहरपुर पंचायत का पंचायत भवन का निर्माण डगर गांव में कराये पर हरिहरपुर पंचायत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है़ इस मामले को लेकर ग्रामीणें ने स्थानीय दुर्गा मंदिर के परिसर में एक बैठक की़ बैठक में उपस्थित ग्रामीणें ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हरिहरपुर का पंचायत भवन हरिहरपुर में ही बनाया जाये. यदि उनकी दूसरे गांव में हुआ, तो वे सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे़
बैठक में ग्रामीणों ने मुखिया पर मनमानी तरीके से बिना ग्रामसभा कराये हरिहरपुर का पंचायत भवन डगर गांव में बनवाया जा रहा है़, जबकि राजस्व गांव हरिहरपुर के नाम से पंचायत नामित है़
इसके लिए हरिहरपुर में भूमि भी उपलब्ध है़ आक्रोशित ग्रामीरणें ने एसडीओ, बीडीओ व सीओ से गुहार लगाते हुए स्वीकृत स्थान पर ही पंचायत भवन का निर्माण कराने की मांग की है़ ग्रामीणें ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो सोमवार से सड़क जाम व अनशन किया जायेगा़ इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ राजेश कुमार साह ने बताया कि स्थल निरीक्षण का जांच प्रतिवेदन उपविकास आयुक्त गढ़वा को भेजा जायेगा तथा उनके द्वारा जो निर्देश मिलेगा, उसी पर कार्रवाई की जायेगी़