Advertisement
भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हित में कर रही काम
नगरऊंटारी : भाकपा के तत्वावधान में बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया गया. इस मौके पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम लिखे आवेदन पत्र थाना प्रभारी को सौंपा. राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सूर्यपत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार […]
नगरऊंटारी : भाकपा के तत्वावधान में बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया गया. इस मौके पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम लिखे आवेदन पत्र थाना प्रभारी को सौंपा. राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सूर्यपत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर
सरकार आदिवासियों की भूमि छीनना चाहती है.
उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में संघर्ष करने का आह्वान किया. जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि नगरऊंटारी में नगर पंचायत का चुनाव नहीं कराया गया, जनता को कोई सुविधा नहीं दी गयी, फिर भी होल्डिंग टैक्स की बात की जा रही है.
आदिवासियों की भूमि लूटी जा रही है, इसकी चिंता सरकार को नहीं है. सभा को रामेश्वर प्रसाद अकेला, रामनाथ उरांव, देवी दयाल, पलामू जिलाध्यक्ष रुचिर तिवारी, राजकुमार महतो, नौरंगी पाल ने भी संबोधित किया. छह सूत्री मांग में सर्वे खतियान को निरस्त कर रजिस्टर टू से ऑनलाइन इंट्री कर राजस्व रसीद काटने, सीएनटी एक्ट 1908 को कड़ाई से लागू कराने, नगरऊंटारी नगर पंचायत के चुनाव होने तक होल्डिंग टैक्स रोक लगाने, किसानों से सीधे धान की खरीद, हुलहुलाखूर्द ग्राम में 14वें
वित्त से लगाये गये चापानल व शौचालय निर्माण की जांच कराने आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement