गढ़वा : जननायक पार्टी के बैनर तले शिक्षित बेरोजगार महासंघ की बैठक पार्टी के अध्यक्ष गौतम ऋषि के आवास पर हुई. बैठक में जेएसएससी द्वारा जारी किये गये उवि में शिक्षक बहाली के विज्ञापन में त्रुटि पर चर्चा करते हुए इसके लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी़
इस मौके पर अभ्यर्थी प्रवीण दुबे ने कहा कि कंबाइड जैसे गणित व भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान तथा इतिहास व राजनीति शास्त्र में दोनों में 45 प्रतिशत अंक के साथ दोनों विषय होना जेएसएससी ने अनिवार्य कर दिया है़ लेकिन कई ऐसे भी अभ्यर्थी है, जिनका ऑनर्स पेपर में 70 प्रतिशत अंक है. लेकिन सब्सिडियरी में 45 प्रतिशत से कम है, क्योंकि सब्सिडियरी पेपर में पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत ही निर्धारित है़ इसी तरह दूसरी विसंगति को बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि अॉनर्स इतिहास हो, तो सब्सिडियरी पेपर राजनीतिशास्त्र स्नातक में रखना अनिवार्य नहीं होता़ जबकि जेएसएससी द्वारा इसे अनिवार्य कर दिया गया है, जो गलत है़ यदि अभ्यर्थी किसी एक विषय से बीएड कर सकते हैं तथा एक विषय से स्नातक कर सकते हैं, तो फिर शिक्षक बनने से रोकना गलत है़
इस मौके पर अभ्यर्थी राजीव रंजन तिवारी, सनोज यादव, जननायक पार्टी के संरक्षक संजय तिवारी, एसके पाठक, प्रणव मिश्रा, सिद्धार्थ कुमार, सुजीतबक्श राय, बबलू सिन्हा, ध्रुव पाल, नमस्कार तिवारी आदि ने भी विचार रखे़ बैठक में इस त्रुटि से सरकार को अवगत कराने और जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय में मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गयी़