27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

490 विद्यार्थियों को मिली पोशाक

नगरऊंटारी : प्रखंड के गरबांध ग्राम स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में गुरुवार को 490 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. पोशाक का वितरण जिप प्रतिनिधि रामरेखा पासवान व पंचायत के मुखिया सोहन उरांव ने किया. इस अवसर पर जिप प्रतिनिधि रामरेखा पासवान ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के […]

नगरऊंटारी : प्रखंड के गरबांध ग्राम स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में गुरुवार को 490 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. पोशाक का वितरण जिप प्रतिनिधि रामरेखा पासवान व पंचायत के मुखिया सोहन उरांव ने किया. इस अवसर पर जिप प्रतिनिधि रामरेखा पासवान ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है.
सरकार छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पोशाक पुस्तक व मध्याह्न भोजन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से मन लगा कर पढ़ने तथा प्रतिदिन विद्यालय आने को कहा. पंचायत के मुखिया सोहन उरांव ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आग्रह किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे.
इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसोरिया कला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. पोशाक का वितरण पंचायत के मुखिया हरिओम प्रकाश व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास स्वदेशी ने 168 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. इस अवसर पर मुखिया हरिओम प्रकाश ने बच्चों को संबोधित किया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास स्वदेशी ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आग्रह किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधाकर कुमार सोनी, शिक्षक राजेश कुमार, अनिता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छाया देवी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें