25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहिया की समस्याओं का होगा समाधान

जिलास्तरीय सहिया सम्मेलन में सहियाओं ने रखी अपनी समस्याएं गढ़वा : जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया़ मौके पर सहिया बिंदा देवी, […]

जिलास्तरीय सहिया सम्मेलन में सहियाओं ने रखी अपनी समस्याएं
गढ़वा : जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया़ मौके पर सहिया बिंदा देवी, पानपति देवी, उमा देवी, ललिता लकड़ा आदि ने मानदेय समय पर भुगतान नहीं होने, बीटीटी द्वारा अनावश्यक परेशान करने, स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सकों के नहीं रहने तथा आवागमन की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया़ इस पर उपायुक्त ने कहा कि सहियाओं द्वारा जिन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है, उसका समाधान 10 दिनों के अंदर कर दिया जायेगा़
उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर सहिया सम्मेलन का आयोजन कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की जायेगी़ जनवरी महीने से लेकर दिसंबर 2016 तक 47 सहिया को कार्यमुक्त किया गया है क्योंकि उनकी उपलब्धि शून्य थी़ नये साल में सहिया से संबंधित शिकायतें मिलने पर उनकी जांच करायी जायेगी और स्पष्टीकरण के बाद ही कार्रवाई होगी़
उपायुक्त ने बेहतर कार्य करने वाली सहिया को पंचायत से लेकर जिला स्तर पर ब्रांड अंबेस्डर बनाने की बात कही़ इसके पूर्व उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने कहा कि सहिया के प्रति उनकी गहरी सहानुभूति है़, लेकिन कुछ वैसे भी सहिया बन गये हैं, जो सहिया बनने लायक नहीं है़
उनकी वजह से अन्य लोगों की भी बदनामी हो रही है़ उन्होंने बेटा-बेटी में अंतर समाप्त करने के लिये सहिया को कार्य करने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा कि औरत ही औरतों से ज्यादा भेदभाव रखती हैं.
इस मौके पर कई सहियाओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहिया संघ की जिलाध्यक्ष संयोगिता देवी ने की तथा संचालन बीटीटी आशीष कुमार ने किया़ इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे, सीएस डॉ टी हेंब्रम, जिला मलेरिया पदाधिकारी बी रजक, डॉ आर अग्रवाल, प्रो भारती सिंह, डीपीएम आशुतोष मिश्रा ने भी विचार रखे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें