पहले दिन 400 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी
गढ़वा, डंडा, मेराल, डंडई व चिनियां प्रखंड के किसान बेच सकेंगे अपना उत्पाद
गढ़वा : गढ़वा जिले में शुक्रवार से धान की खरीद शुरू कर दी गयी़ स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में पहले दिन पांच किसानों ने 400 क्विंटल धान की बिक्री की़ इसमें मुनेश्वर तिवारी, कमलेश तिवारी, शैलेश कुमार तिवारी, शंभूनाथ तिवारी व रामाशंकर तिवारी के नाम शामिल है़
इस मौके पर गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने क्रय केंद्र का निरीक्षण किया तथा गोदाम आदि की स्थिति की जानकारी ली़
अधिकारियों ने उत्पाद लेकर पहुंचे किसानों से बातचीत की तथा किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर दूरभाष पर जानकारी देने को कहा़ इस मौके पर एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि किसानों का साधारण धान 1470 रूपये तथा उत्तम किस्म का धान 1510 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जा रहे है़ं इसके अलावे राज्य सरकार की ओर से प्रति क्विंटल 130 रूपये बोनस दिये जा रहे है़ं उन्होंने बताया कि बाजार समिति में गढ़वा, डंडा, डंडई, मेराल व चिनियां प्रखंड के किसान अपने-अपने उत्पाद को बेच सकते है़ं प्रति एकड़ 16 क्विंटल धान की विक्री किसान कर सकते ह़ैं
उन्होंने बताया कि वैसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना निबंधन नहीं कराया है, वे जनवरी माह तक अपना निबंधन करा सकते है़ं 31 मार्च तक धान की खरीद की जायेगी़ जरूरत पड़ी तो सरकार के निर्देश पर अप्रैल माह में भी धान की खरीददारी की जा सकती है़ उन्होंने बताया कि निबंधित किसानों को उत्पाद बेचने से संबंधित एसएमएस मोबाईल पर भेज दिये जायेंगे़ निर्धारित तिथि को या उसके तीन दिनों के अंदर उत्पाद को क्रय कर लिया जायेगा़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर ईदरिशी ने बताया कि जल्द ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी धान क्रय केंद्र शुरू किये जायेंगे़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में इस बार 1.10 लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़