22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलख निरंजन चौबे अध्यक्ष और भृगुनाथ महासचिव बने

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव सुरेश नारायण दुबे उपाध्यक्ष, गरीबुल्लाह अंसारी कोषाध्यक्ष, विकास पांडेय सहायक कोषाध्यक्ष, प्रणव कुमार व देवेंद्र प्रजापति संयुक्त सचिव बने देवदत्त चौबे, मनोज कुमार चतुर्वेदी, प्रवीण कुमार पांडेय, अशोक कुमार तिवारी व दिग्विजय कुमार कार्यसमिति सदस्य के लिए निर्वाचित गढ़वा : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान काफी गहमा-गहमी के बीच […]

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव
सुरेश नारायण दुबे उपाध्यक्ष, गरीबुल्लाह अंसारी कोषाध्यक्ष, विकास पांडेय सहायक कोषाध्यक्ष, प्रणव कुमार व देवेंद्र प्रजापति संयुक्त सचिव बने
देवदत्त चौबे, मनोज कुमार चतुर्वेदी, प्रवीण कुमार पांडेय, अशोक कुमार तिवारी व दिग्विजय कुमार कार्यसमिति सदस्य के लिए निर्वाचित
गढ़वा : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान काफी गहमा-गहमी के बीच मतगणना का कार्य बुधवार को संपन्न हो गया़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय को नौ मत से हार का सामना करना पड़ा है़ अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष अलख निरंजन चौबे काबिज हुए हैं. कुल पड़े 234 मतों में से श्री चौबे को 93 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि नरेंद्र कुमार पांडेय को 84 तथा अध्यक्ष पद के एक अन्य प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद सिंह को 56 मत से संतोष करना पड़ा है़
महासचिव पद पर भृगुनाथ चौबे को लगातार दूसरी बार काबिज होने में सफलता मिली है़ उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व सचिव पेतरूस मिंज को 14 मतों के अंतर से पराजित किया है़ भृगुनाथ चौबे को 73, पैतरूस मिंज को 59 मत मिले हैं. जबकि दो अन्य प्रत्याशियों में बृजदेव विश्वकर्मा को 52 एवं सच्चिदानंद शुक्ला को 49 मत प्राप्त हुए हैं.
उपाध्यक्ष पद पर सुरेश नारायण दुबे ने आठ मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रेमचंद तिवारी को हराया है़ सुरेश नारायण दुबे को 82 व प्रेमचंद तिवारी को 74 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि इस पद के दो अन्य प्रत्याशी राजकुमार प्रसाद को 33 व ओमप्रकाश चौबे को 28 मत प्राप्त हुए हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने की लड़ाई में गरीबुल्लाह अंसारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कुश कुमार सिंह को 34 मतों के अंतर से पराजित किया़ गरीबुल्लाह को 133 तथा कुश कुमार सिंह को 99 मत प्राप्त हुए हैं. सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार पांडेय 41 मतों के अंतर से विजयी होने में सफल हुए हैं. विकास पांडेय को 131 तथा अवध किशोर चौबे को 90 मत प्राप्त हुए थे़
संयुक्त सचिव-1 प्रशासनिक पद के लिए प्रणव कुमार 106 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने निवर्तमान
संयुक्त सचिव करुणा निधि तिवारी को 45 मतों के अंतर से पराजित किया है़ करुणानिधि तिवारी को 61, जितेंद्र तिवारी को 40 तथा दीपक कुमार सिन्हा को 19 मत प्राप्त हुये हैं.
संयुक्त सचिव-2 पुस्तकालय के देवेंद्र कुमार प्रजापति निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने मात्र पांच मतों के अंदर से ओमप्रकाश चौबे को पराजित किया है़
देवेंद्र प्रजापति को 69, ओमप्रकाश चौबे को 64, पंचम सिंह को 60 एवं सुशील तिवारी को 38 मत प्राप्त हुए हैं. कार्यकारिणी समिति के पांच पदों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में थे़ इनमें देवदत्त चौबे (125 मत), मनोज कुमार चतुर्वेदी(116 मत) , अशोक कुमार तिवारी(99 मत), प्रवीण कुमार पांडेय(96 मत) तथा दिग्विजय कुमार 81 मत लाकर विजयी हुए हैं. इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों में अरविंद कुमार शुक्ला को 78, विनोद पाल को 70, ललित पांडेय को 18, राजीव रंजन तिवारी को 48, संजय चोबे को 23, संतोष कुमार को 67, सतीश पांडेय को 57, सत्यनारायण सिन्हा को 52, शैलेंद्र उपाध्याय को 38, सौरभ धर दूबे को 53, शिशु कुमार दूबे को 43 तथा शिव कुमार को 53 मत प्राप्त हुए हैं. उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता संघ के द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए 12 पदों के विरुद्ध 44 प्रत्याशी मैदान में थे़
विजयी प्राप्त करने के बाद अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी़ विजयी प्रत्याशियों को गुरूवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी अगस्तमुनि द्विवेदी ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. इधर मतगणना को लेकर अधिवक्ता सुबह से ही उत्सुक दिख रहे थे़ निर्धारित समय 10 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया़ अपराह्न चार बजे के बाद सभी पदों के परिणाम घोषित किये गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें