गढ़वा : एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में इंटर के तीनों संकायों की होनेवाली परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों का प्रवेश वितरण 17 फरवरी से किया जा रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन विद्यार्थियों की अधिक भीड़ थी. इससे उनके बीच प्रवेश पत्र लेने के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच धक्का-मुक्की शुरू हुई, जो बाद में मारपीट की घटना में बदल गयी. दो गुटों के बीच हुई इस मारपीट में तारिक अंसारी नामक छात्र घायल हो गया.
उसका माथा फट गया है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया है. विदित हो कि कॉलेज में प्रवेश पत्र वितरण के लिए महाविद्यालय की ओर से तीन काउंटर खोले गये हैं. जहां छात्र व छात्राएं दोनों को प्रवेश पत्र वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान भीड़ अधिक होने के कारण पहले लेने के होड़ में विद्यार्थी आपस में भिड़ गये.
इधर इस संबंध में छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सुजीत पासवान, महासचिव अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष दीपक सिंह व जावेद अंसारी ने कॉलेज के प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा से मिल कर तीन और अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग की. इस संबंध में प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में इंटर कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण कर्मचारियों की भारी कमी है. उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत प्रवेश पत्र का वितरण हो चुका है.