Advertisement
जहां शौचालय नहीं, वहां शादी नहीं करें
2017 में विशुनपुरा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य विशुनपुरा : स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत गुरूवार को प्रखंडस्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन रामवि विशुनपुरा के मैदान में किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, जिप सदस्य […]
2017 में विशुनपुरा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य
विशुनपुरा : स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत गुरूवार को प्रखंडस्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन रामवि विशुनपुरा के मैदान में किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, जिप सदस्य नसीमा बीबी व बीडीओ गुलाम समदानी ने संयुक्त रूप से शुरुआत की़
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 2017 में विशुनपुरा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड घोषित किया जाना है़
इस अभियान को सार्थक बनाने में प्रखंड के सभी लोगों के सहयोग की जरूरत होगी़ उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित लोगों से कहा कि खुलें में शौच करने से वातावरण दूषित होता है एवं अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं. सरकार द्वारा प्रत्येक घरों में शौचालय बनाने के लिए राशि उपलब्ध करायी जा रही है़ उपायुक्त ने कहा कि आज सभी को यह संकल्प लेना होगा कि जिनके घर में शौचालय नहीं है, उनके घर में अपनी बेटियों की शादी न करें.
जिस पंचायत में पिछड़े वर्ग के घरों में शौचालय नहीं है, वैसे वंचित लोगों को शौचालय बनवाने में मुखिया, जल सहिया व सेविका सहयोग करे. उपायुक्त ने कहा कि वैसे विद्यालय जहां पर छात्राएं पढ़ती हैं, वहां के प्रधानाध्यापक सभी बच्चों से यह जानकारी लें कि किनके घरों में शौचालय नहीं हैं और उनके घरों में शौचालय बनवाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि खुले में शौच करते हुए पाये पाये जाने पर 100 रुपये का जुर्माना व पकड़वानेवाले को 50 रुपये प्रोत्साहन राशि स्वच्छ मिशन गढ़वा द्वारा दिया जायेगा़ डीडीसी ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त के लिए सभी जन प्रतिनिधि, जल सहिया, सेविका को निर्देश दिया जा चुका है़ उन्होंने कहा कि प्रखंड के 29 गांव के प्रत्येक घरों में शौचालय होना चाहिए, तभी यह मिशन पूरा होगा़
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जन वितरण, पेंशन, मनरेगा आदि से संबंधित आवेदन उपायुक्त को दिया़ इस अवसर पर प्रमुख सविता देवी, उप प्रमुख राम सहाय राम, मुखिया नीलम देवी, संजू देवी, सविता देव, रवैया फिरदौसी, दिनेश कुमार, राजवंशी प्रसाद गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,कृष्णा विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement