Advertisement
रंका सीडीपीओ सहित छह पर्यवेक्षिका का वेतन काटा
पर्यवेक्षिका प्रतिदिन दो-दो कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उसे कुपोषित उपचार केंद्र में भरती कराने की व्यवस्था करे़ं गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने एक सीडीपीओ एवं पांच आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है़ रंका की सीडीपीओ उषा गुप्ता को निरीक्षण प्रतिवेदन जमा नहीं करने पर वेतन […]
पर्यवेक्षिका प्रतिदिन दो-दो कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उसे कुपोषित उपचार केंद्र में भरती कराने की व्यवस्था करे़ं
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने एक सीडीपीओ एवं पांच आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है़ रंका की सीडीपीओ उषा गुप्ता को निरीक्षण प्रतिवेदन जमा नहीं करने पर वेतन काटा गया है़, जबकि बैठक से अनुपस्थित कांडी की पर्यवेक्षिका लीला राम, मझिआंव की सुमत देवी व सुमित्रा देवी, नगरउंटारी की पूर्णिमा कुमारी व लीलावती कुमारी का भी एक-एक दिन का वेतन काट दिया गया है़
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पर्यवेक्षिका प्रतिदिन दो-दो कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उसे कुपोषित उपचार केंद्र में भरती कराने की व्यवस्था करे़
इस मौके पर पर्यवेक्षिकाओं द्वारा टैब की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे इसके लिए अपने विभाग से पत्राचार करे़ं गढ़वा में आठ और टैब की जरूरत है़
इसी तरह धुरकी के आदिम जनजाति बहुल करवा पहाड़ गांव में डोर टू डोर सर्वेक्षण करने एवं मलेरिया आदि बीमारियों से ग्रसित तथा कुपोषित लोगों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर इलाज कराने के निर्देश दिये़ सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा कन्यादान योजना, विवेकानंद निशक्त योजना, लक्ष्मी लाडली योजना आदि से संबंधित भी समीक्षा की गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement