Advertisement
मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द करें
नगरऊंटारी (गढ़वा) : उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय के सभी अभिलेखों व रोकड़ पंजी का अवलोकन किया. उपविकास आयुक्त ने सभी विकास योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने सभी उपस्थित कर्मियों व प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव को […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय के सभी अभिलेखों व रोकड़ पंजी का अवलोकन किया. उपविकास आयुक्त ने सभी विकास योजनाओं की जानकारी ली.
उन्होंने सभी उपस्थित कर्मियों व प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान से सहकारिता व कृषि विभाग से संबंधी जानकारी ली. मनरेगा कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर बीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कार्य को कैसे बेहतर करें, इस पर सभी कर्मियों को अपना सुझाव दिया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड की सभी जल सहिया उपविकास आयुक्त से मिल कर मानदेय की मांग की. जल सहिया की प्रखंड अध्यक्षा ललिता कुंवर ने डीडीसी से कहा कि प्रखंड की सभी जल सहिया विगत 6 वर्षों से कार्य कर रही हैं.
उनके द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया जा रहा है. इसके बावजूद उन्हों प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती है. निरीक्षण में डीडीसी के साथ अभिमन्यु कुमार राजू कुमार सिन्हा सर्वजीत कुमार शामिल थे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, बीपीओ रविशंकर सिंह, बीसीओ गजनफर अली खान, नाजीर विकासचंद्र श्रीवास्तव व सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement