23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरदान साबित होगा लायंस कपड़ा बैंक : शौकत खान

जिले का पहला लायंस कपड़ा बैंक का उदघाटन आज लायंस क्लब ऑफ गढ़वा की अनोखी पहल, पुराने कपड़ों को इकट्ठा कर गरीबों के लिए रखेंगे गढ़वा : गरीबों की मदद को लेकर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा द्वारा लायंस कपड़ा बैंक खोला जा रहा है. इसका उदघाटन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सामने अलका बजाज कांप्लेक्स […]

जिले का पहला लायंस कपड़ा बैंक का उदघाटन आज
लायंस क्लब ऑफ गढ़वा की अनोखी पहल, पुराने कपड़ों को इकट्ठा कर गरीबों के लिए रखेंगे
गढ़वा : गरीबों की मदद को लेकर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा द्वारा लायंस कपड़ा बैंक खोला जा रहा है. इसका उदघाटन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सामने अलका बजाज कांप्लेक्स में एसडीओ राकेश कुमार करेंगे.
उक्त कपड़ा बैंक जिले का पहला ऐसा बैंक होगा, जहां गरीब व जरूरतमंदों को उनकी सहूलियत के मुताबिक मुफ्त में कपड़े दिये जायेंगे़ बुधवार को लायंस के अध्यक्ष अमित कश्यप, सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार तथा लायंस बैंक के प्रोजेक्ट चेयरमैन शौकत खान ने संयुक्त रूप से इसके बारे में जानकारी दी़ उक्त लोगों ने बताया कि लायंस क्लब की यह अनोखी पहल जरूरतमंदों के लिये काफी मददगार साबित होगी.
बताया गया कि कपड़ा बैंक में लोगों के सहयोग से पुराने पहनने लायक सभी साइज के पकड़े उपलब्ध होंगे, जहां गरीब एवं जरूरतमंद पहुंचकर अपने साइज के अनुसार कपड़ा ले सकेंगे़
लायंस कपड़ा बैंक में छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक तथा महिलाओं के लिए भी सभी तरह के कपड़े के अलावे गर्म कपड़े उपलब्ध हो चुके हैं. इस अभियान को लेकर बुधवार को लायंस के प्रोजेक्ट चेयरमैन शौकतखान, अमित केसरी एवं डॉ कुमार निशांत सिंह सहित अन्य लोगों ने शहर में घूम-घूमकर पुराने कपड़ों को इकट्ठा किया़ इस अभियान को सफल बनाने के लिये लायंस के सभी लोग लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें