27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक हर क्षेत्र में रूचि लें

डंडई : सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा स्थानीय किसान उवि के मैदान में प्रखंडस्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख कांति देवी, उप प्रमुख आनंद प्रकाश तथा बीइइओ अरुण कुमार पांडेय ने किया़ इस मौके पर प्रमुख कांति देवी ने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाई के […]

डंडई : सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा स्थानीय किसान उवि के मैदान में प्रखंडस्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख कांति देवी, उप प्रमुख आनंद प्रकाश तथा बीइइओ अरुण कुमार पांडेय ने किया़
इस मौके पर प्रमुख कांति देवी ने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाई के हर क्षेत्र में रुचि लेने की जरूरत है, ताकि वे अपना अनुभव बनाकर बच्चों के बीच उन्हें प्रेरित कर सकें. उप प्रमुख आनंद प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से शिक्षकों में बच्चों को संवारने एवं प्रेरित करने की छिपी हुई प्रतिभा जागृत होती है़
इस दौरान बीइइओ श्री पांडेय ने कहा कि सरकार की इस योजना के तहत शिक्षकों की प्रतिभा की खोज करनी है, ताकि सरकार को पता चल सके कि प्रखंड में भी प्रतिभावान शिक्षकों की कमी नहीं है. इसके बाद शिक्षकों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले को पुरस्कृत किया गया़
इसमें एकल गायन महिला में दीपा कुमारी, रंजना कुमारी व ऊषा कुमारी, 200 मी के पुरुष दौड़ में दिलीप प्रसाद गुप्ता, शंभू प्रसाद व अवकाश कुमार, 100 मी के महिला दौड़ में ऊषा देवी, उमावती सिंह, निर्मला कुमारी, पुरुष क्विज प्रतियोगिता में आरिफ अंसारी, ब्रम्ह प्रकाश चौबे, अनुज कुमार सिंह, महिला क्विज प्रतियोगिता में दीप कुमारी, रंजना कुमारी व पूनम कुमारी, पुरुष कैरम में रामप्रवेश राम, श्याम किशोर सिंह, फुलेंद्र राम, पेटिंग में रंजना कुमारी, दीपा कुमारी व नागवंती देवी, 100 मी के पुरुष दौड़ में दिनेश प्रसाद गुप्ता, संजय यादव, दिनेश प्रसाद को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया़
कार्यक्रम का संचालन बीआरपी मनोज कुमार मिश्रा ने किया़ इस मौके पर कल्याण पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा, सीआरपी दिलीप कुमार यादव, संतोष कुमार पाठक, जयप्रकाश ठाकुर, संजय पाठक, मुंगा राम, संजय पांडेय, शिवचंद प्रसाद सिंह, रामप्रवेश राम, संजय सिंह, हरिशंकर ठाकुर, रेणू गोपाल मिंज, विवेकानंद प्रसाद, राजकमल तिवारी सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें