Advertisement
शहर के सभी एटीम रहे बंद, ग्राहक परेशान
नोटबंदी के 34 वें दिन भी कैश की कमी एसबीआइ की एटीएम में चार दिन से कैश नहीं लोगों को हो रही परेशानी गढ़वा : मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के 32वें दिन गढ़वा जिले कि स्थिति बद से बदतर हो गयी़ बैंकों का रीढ कहे जानेवाले देश के नंबर एक बैंक एसबीआइ का एटीएम जिले […]
नोटबंदी के 34 वें दिन भी कैश की कमी
एसबीआइ की एटीएम में चार दिन से कैश नहीं
लोगों को हो रही परेशानी
गढ़वा : मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के 32वें दिन गढ़वा जिले कि स्थिति बद से बदतर हो गयी़ बैंकों का रीढ कहे जानेवाले देश के नंबर एक बैंक एसबीआइ का एटीएम जिले में चार दिन से बंद है़ वहीं पीएनबी के एटीएम द्वारा रविवार को देर रात तक ग्राहकों ने निकासी की. लेकिन सोमवार को कैश खत्म होने के कारण सुबह खुलने के बाद कुछ देर में वह भी बंद हो गया़ बैंक के अधिकारी कुछ भी साफ-साफ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं दिन ब दिन लोगों की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है़ बैंककर्मी कैश कम मिलने की बात कहकर पल्ला छाड़ रहे हैं. वहीं जिला मुख्यालय में एक दर्जन से अधिक बैंक होने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रहा है़ जिला मुख्यालय में विभिन्न बैंको के 23 एटीएम लगाये गये हैं, इनमें सबसे अधिक एसबीआइ के हैं. इसके अलावा अन्य निजी बैंकों के एटीएम लगे हैं.
लेकिन सभी एटीएम अभी शोभा की वस्तु बनी हुई है़ सोमवार को लोगों को उम्मीद थी कि दिन भर लाइन में लगने के बाद कमसे कम दो हजार रुपये तो उन्हें मिल ही जायेंगे़ लेकिन यहां पहुंचते ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया़ एटीएम में राशि नहीं होने के बावजूद लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा था और ग्राहक बार-बार एटीम के आधे उइे शटर के अंदर घुसकर किस्मत आजमा रहे थे़ इनमें कई महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ दूर-दराज के गांव से जिला मुख्यालय पहुंची थी. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी़ अब ग्राहकों को मंगलवार को इंतजार है कि शायद कुछ पैसा मिल जाये, तो उनका काम चल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement