Advertisement
छात्र संघ चुनाव : प्रत्याशियों ने निकाला विजय जुलूस
गढ़वा : छात्र संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों ने शहर में जुलूस निकाला़ जुलूस नामधारी कॉलेज परिसर से निकलकर मुख्य पथ होते हुए करीब चार किमी चलकर मां गढ़देवी मंदिर तक पहुंचा़ जहां पूजा अर्चना के बाद काली स्थान स्थित कार्यालय में लौटा़ वहां प्रत्याशियों ने काली मंदिर में […]
गढ़वा : छात्र संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों ने शहर में जुलूस निकाला़ जुलूस नामधारी कॉलेज परिसर से निकलकर मुख्य पथ होते हुए करीब चार किमी चलकर मां गढ़देवी मंदिर तक पहुंचा़ जहां पूजा अर्चना के बाद काली स्थान स्थित कार्यालय में लौटा़ वहां प्रत्याशियों ने काली मंदिर में भी पूजा अर्चना की़ जुलूस में सभी विद्यार्थी परिषद के विजयी प्रत्याशियों के साथ आजसू के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी साथ-साथ चल रहे थे़ जुलूस में भाजपा व आजसू के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. परिषद के झंडे के साथ गाजे-बाजे के साथ परिषद कार्यकर्ता जोश पूर्ण नारे लगा रहे थे़
इसके पूर्व चुनाव परिणाम की घोषणा सुनते ही कॉलेज परिसर के पास आतिशबाजी शुरू हो गयी थी़ जुलूस को देखने से अनुमान लगाया गया कि विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों को पहले से ही अपने जीत पर आत्मविश्वास था़ इसके कारण जुलूस की तैयारी पहले से ही कर ली गयी थी़
इस मौके पर विजयी प्रत्याशियों के अलावे परिषद के विवि प्रमुख राकेश पाठक, जिला प्रमुख धनंजय सिंह, कॉलेज मंत्री शशांक मंत्री, नगर मंत्री अनिमेष चौबे, आशीष वैद्य, मुन्ना तिवारी, सोनु सिंह, अखिलेश पासवान, शैलेश उपाध्याय, कंचन रवि, रितेश चौबे, अनुज सिंह, अंकित गुप्ता, अंकित दूबे, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल, भारद्वाज शुक्ला, मंगलमूर्ति तिवारी सहित कई भाजपा व अभाविप के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे़ साथ ही आजसू के विवि के प्रभारी रविंद्रनाथ् ठाकुर सहित कई आजसू कार्यकर्ता भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement