24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये एसपी आलोक ने पदभार संभाला

गढ़वा : गढ़वा में नये पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री आलोक ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया़ आलोक में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक से समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार लिया़ पदभार लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नये एसपी ने कहा कि वे पहले से चल रहे नक्सल विरोधी […]

गढ़वा : गढ़वा में नये पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री आलोक ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया़ आलोक में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक से समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार लिया़ पदभार लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नये एसपी ने कहा कि वे पहले से चल रहे नक्सल विरोधी अथवा अपराध उन्मूलन के कार्य को उसी तरह चलाते रहेंगे़ अपराध किसी भी रूप में बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, छोटे या बड़े उनके लिए कोई जगह नहीं है़ उनका स्थान जेल में है़.
उन्होंने कहा कि फरार अपराधी जिन पर मामला दर्ज है और फरार चल रहे हैं. उन्हें पकड़ कर न्यायालय में भेजा जायेगा़ उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन कठोरता से पेश आयेगी़ उन्होंने कहा कि इसके पूर्व वे नगरऊंटारी में एसडीपीओ के रूप में गढ़वा जिले में सेवा दे चुके हैं. वे पहले से ही सभी लोगों से 24 घंटे मिलते रहे हैं. एसपी बनने के बाद भी उनका जनता से मिलना जारी रहेगा़ उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस कार्य नहीं कर सकती़ इसलिए किसी भी स्थिति में पुलिस तक जनता शिकायत पहुंचावे, उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी़ अपराधी अथवा नक्सलियों की सूचना देनेवाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा़
2003 में नगरऊंटारी एसडीपीओ ने आलोक
नये एसपी श्री आलोक वर्ष 2004 में करीब तीन वर्ष तक नगरऊंटारी में एसडीपीओ के रूप में गढ़वा जिले में सेवा दे चुके हैं. श्री आलोक बिहार प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1999 कैडर के हैं. एकीकृत बिहार में रोहतास में प्रशिक्षण लेने के बाद डीएसपी के रूप में उनकी पहली पदस्थापना फुलवारी शरीफ में हुई थी़ इसके बाद झारखंड बनने के बाद वर्ष 2004 में वे नगरऊंटारी डीएसपी के रूप में योगदान दिये थे़ करीब तीन साल तक यहां सेवा देने के बाद 2007 में उनका स्थानांतरण चतरा के टंडवा अनुमंडल में हुआ था़ इसके बाद 2009 में कोयलकारो रांची, 2010 में जमशेदपुर एवं 2012 में एसडीपीओ लातेहार के रूप में सेवा दिये़ एक दिसंबर 2013 में उन्हें आइपीएस कैडर मिलने के बाद एएसपी के रूप में एसीबी रांची में पदस्थापना हुई. एसपी के रूप में पहली बार वे गढ़वा में योगदान दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें