19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिशत विद्यार्थियों ने किया मतदान

एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में हुआ छात्र संघ का चुनाव निर्धारित समय से दो घंटे बाद तक हुआ मतदान पांच पदों के लिए 22 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद गढ़वा : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय गढ़वा में छात्र संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चुनाव में कुल 17 प्रतिशत […]

एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में हुआ छात्र संघ का चुनाव
निर्धारित समय से दो घंटे बाद तक हुआ मतदान
पांच पदों के लिए 22 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद
गढ़वा : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय गढ़वा में छात्र संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चुनाव में कुल 17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. छात्र संघ के चुनाव में इस कॉलेज में पांच पदों के लिये कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें अध्यक्ष पद के लिये पांच, उपाध्यक्ष पद के लिये चार, सचिव के लिये पांच, संयुक्त सचिव के लिये चार तथा उप सचिव के लिये चार प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया़
मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुसतैद था़ सुबह नौ बजे से होनेवाले मतदान के पूर्व सभी 13 मतदान केंद्रों पर चुनाव पदाधिकारी तैनात हो गये थे़ 12 बूथों पर 48 कर्मियों को मतदान में लगाया गयाथा़ प्रत्येक बूथ के लिये चार लोग मतदान का काम कर रहे थे़ मतदाताओं की सुविधा के लिये सहायता केंद्र भी बनाये गये थे.
कुहासा की वजह से छात्र-छात्रायें देर से पहुंचे. इस वजह से मतदान करीब 10 बजे से प्रारंभ हुआ़ जिला प्रशासन की ओर से गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी़ चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिये एसडीओ राकेश कुमार सुबह से ही कैंप किये हुये थे़ कॉलेज परिसर के अलावा परिसर से जुड़े हिस्सों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे़ थाना प्रभारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में पीसीआर वैन भी लगातार गश्त कर रहा था़
अपराह्न चार बजे तक कुल 9,482 मतदाताओं में से 1,535 मतदाता (16.2 प्रतिशत) मतदान कर चुके थे़ मतदान को लेकर चुनाव में खड़े सभी छात्र संगठनों ने अपने-अपने पंडाल लगा रखे थे. छात्र संगठनों द्वारा अंतिम समय तक मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील छात्र-छात्राओं से की जाती रही.
पर्यवेक्षकों ने लिया चुनाव का जायजा
चुनाव के दौरान नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से दो पर्यवेक्षकों की टीम ने यहां के चुनाव कार्य का जायजा लिया़ इनमें डॉ एके पांडेय, डॉ प्रवीण प्रभाकर एवं सहायक सचिन कुमार शामिल थे़ पर्यवेक्षकों ने चुनाव के सभी पहलुओं की जांच की. दोनों पर्यवेक्षकों ने अंतिम मतदान होने तक महाविद्यालय में कैंप किया.
यहां मात्र 32 मतदाताओं ने वोट डाले
नीलांबर-पीतांबर विवि के समाजशास्त्र एवं संस्कृत विभाग के लिये विश्वविद्यालय स्तरीय एक अलग केंद्र बनाया गया था़ इसमें 317 मतदाताओं में से मात्र 31 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ इनमें 16 छात्र एवं 16 छात्रा शामिल थीं. चुनाव प्रभारी प्रोफेसर मनोज पाठक ने बताया कि स्नातकोत्तर विभाग में पहले से चार प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये हैं.
सभी विजयी प्रत्याशी एबीवीपी के हैं. इनमें उप सचिव के लिये नम्रता कुमारी, सचिव पद पर जागृति कुमारी, संयुक्त सचिव पद पर प्रकाश कुमार राम एवं उपाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार यादव विजयी हुए हैं. मात्र एक अध्यक्ष पद बचा हुआ है, जिनके लिये तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें अमृता भट्ट, नरेंद्र राम एवं रंजन सिंह शामिल हैं. बुधवार को स्नातकोत्तर के इस चुनाव के दौरान डॉ कामेश्वर सिंह, सहायक रामाधार सिंह, विवेक तिवारी उपस्थित थे़ मतपेटी सील करने के दौरान विवि स्नातकोत्तर विभाग के नवनिर्वाचित उप सचिव पद नम्रता कुमारी उपस्थित थीं.
नामांकन रसीद व परिचय पत्र था अनिवार्य
छात्र संघ के चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठनों ने अपने-अपने पंडाल मुख्य गेट के पास ही लगा रखे थे़ वे मतदाताओं को अपने प्रत्याशी का बैलेट एवं परचे दे रहे थे़ इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आजसू छात्र संघ, छात्र राजद व एनएसयूआई, झारखंड छात्र मोरचा एवं आप्सू के छात्र संगठन का पंडाल शामिल था़ इन पंडालों में बैठे कार्यकर्ता मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के संबंध में समझा रहे थे़ चुनाव में मतदाताओं को नामांकन रसीद की अनिवार्यता पर कई बार छात्र संगठनों ने सवाल उठाये़ इसके लिये उन्होंने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से भी बात की़ लेकिन अंतिम समय तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया़ नामांकन रसीद के साथ परिचय पत्र देखकर ही मतदाताओं को अंदर जाने दिया गया.
आज होगी मतगणना
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से संबंद्ध एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में बुधवार को हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को कॉलेज परिसर में की जायेगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रोफेसर भगवत राम यादव ने बताया कि मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से होगी़ मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मतगणना के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुये जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी की है़ मतगणना से लेकर चुनाव परिणाम की घोषणा तक शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है.
गढ़वा : एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव में बुधवार को छात्राओं की अच्छी खासी भीड़ थी़ छात्राओं ने दिनभर कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा की़ मतदान को लेकर पूरे दिन लंबी कतार लगी रही़ कॉलेज परिसर के अलावे बाहर भी लंबी कतार दिखी. मतदाताओं को व्यवस्थित करने व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गये थे़ मतदान में महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया था. महाविद्यालय परिसर के बाहर मतदाताओं का परिचय पत्र एवं नामांकन रसीद जांच करके ही महाविद्यालय परिसर में अंदर जाने दिया गया. कभी-कभी मतदाताओं द्वारा शोर करने पर पुलिस के जवान कड़ाई से उनसे निपटते नजर आये. मतदान प्रक्रिया की निगरानी गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया.
इस दौरान झारखंड छात्र मोरचा के धीरज दूबे के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत करने पर एसडीओ ने इसकी जांच की. धीरज दूबे को मतदान कराकर परिसर से हटाया गया. मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कतारें लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें