24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति के बाद उपलब्धियों को याद करें

गढ़वा : जिले के लिए एलडीएम ने काफी बेहतर और सराहनीय कार्य किया है. उनके प्रति वे जिला प्रशासन की ओर से बधाई देती हैं और उनके बेहतर भविष्य व दीर्घायु होने की कामना करती है़ उक्त बातें उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने बुधवार की शाम अग्रणी बैंक प्रबंधक मो अख्तर आलम के सेवानिवृत्त होने पर […]

गढ़वा : जिले के लिए एलडीएम ने काफी बेहतर और सराहनीय कार्य किया है. उनके प्रति वे जिला प्रशासन की ओर से बधाई देती हैं और उनके बेहतर भविष्य व दीर्घायु होने की कामना करती है़ उक्त बातें उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने बुधवार की शाम अग्रणी बैंक प्रबंधक मो अख्तर आलम के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में कही़ स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित विदाई समारोह में बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि एलडीएम द्वारा जिले में बेहतर कार्य किया गया है. उस कार्य का हर क्षेत्र में बेहतर असर देखने को मिल रहा है़ उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद आदमी के जीवन में खालीपन आता है.
लेकिन आप अपने द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यों की उपलब्धि को याद करेंगे, तो आपका समय अच्छे से कट जायेगा़ उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आनेवाले नये एलडीएम भी आपके पदचिह्नों पर चलते हुए बेहतर कार्य कर जिले का नाम रोशन करेंगे़ उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत्त लोगों से भी बेहतर तालमेल बनाकर जिला प्रशासन उनके अनुभवों का इस्तेमाल जिले के विकास के लिए करेगी़
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्त एलडीएम के कार्यों से हमें सीख लेने की जरूरत है. उनका कार्यकाल काफी सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है़
उन्होंने काफी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों को अंजाम दिया है़ आरएम ने कहा कि नोटबंदी के बाद जिस विश्वास के से बैंक कर्मियों ने कार्य किया है, इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र है़ं नोटबंदी के बाद विपरीत परिस्थितियों में सभी बैंक के कर्मियों ने काफी धैर्य के साथ काम किया है़ उन्होंने कहा कि अब बैंक कर्मियों के लिए कैशलेस बैंकिंग एक नयी चुनौती के रूप में सामने आनेवाला है. इसकी लॉचिंग दो दिसंबर को होगी. लेकिन आपके हौसलों के आगे हम हर चुनौती की बाधाओं को पार करेंगे़
सेवानिवृत्त एलडीएम मो अख्तर आलम ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी का एक अहमहिस्सा है और इससे हर नौकरीपेशा लोगों को गुजरना पड़ता है़ कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसबीआइ के वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सवा साल के कार्यकाल में एलडीएम ने कई बेहतर कार्य किये है़
इस अवसर पर एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक प्रशासन राजीव कुमार बक्की, प्रबंधक कार्मिक आजाद बपोई, एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार, एडीबी के शाखा प्रबंधक अशरद हुसैन, पीपराकला के डीपी सिंह, यूनाइटेड के प्रशांत तिवारी, आरसेटी के मिथिलेश कुमार सिंह, मो रुस्तम अली सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें