28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर व्यवस्था करें, नहीं तो कार्रवाई होगी

करवा पहाड़ गांव में मलेरिया से मरे लोगों के परिजनों के बीच सहायता राशि बांटी गयी धुरकी : प्रखंड के करवा पहाड़ गांव मे मलेरिया से 13 दिन में 14 आदिम जनजाति की मौत की खबर पर चिकित्सक से लेकर जन प्रतिनिधि करवा पहाड़ गांव पहुंचे विधायक भानु प्रताप शाही व जिप अध्यक्ष विकास कुमार […]

करवा पहाड़ गांव में मलेरिया से मरे लोगों के परिजनों के बीच सहायता राशि बांटी गयी
धुरकी : प्रखंड के करवा पहाड़ गांव मे मलेरिया से 13 दिन में 14 आदिम जनजाति की मौत की खबर पर चिकित्सक से लेकर जन प्रतिनिधि करवा पहाड़ गांव पहुंचे विधायक भानु प्रताप शाही व जिप अध्यक्ष विकास कुमार ने संयुक्त रूप से मच्छड़दानी वितरण किया.मौके पर भानु ने मौत पर खेद व्यक्त करते हुए उपस्थित चिकित्सक को कड़ी फटकार लगायी और अब ऐसी घटना न हो, इसके लिए चिकित्सक को लगातार कैंप करने और गंभीर मरीज को तत्काल प्रभाव से बेहतर इलाज करना सुनिश्चित करे. अन्यथा अब कोई मौत हुई, तो विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहे. उक्त बातें विधायक ने कही.
ग्रामीण को सलाह दी कि कोई भी व्यक्ति अगर बीमार है, तो गांव में कैंप लग रहा है. चिकित्सक से मिले गांव के विकास का चर्चा करते हुए कहा कि करवा पहाड़ गांव के जल्द सभी टोले में बिजली पहुंचेगी. इसके लिए इस गांव का चयन कर लिया गया है.
भानु ने सभी मृतक के घर जाकर परिजनों को सहयोग राशि दी. इधर जिप अध्यक्ष विकास कुमार ने इस गांव के अलावा अब दूसरे गांव में ऐसी नौबत न आये. इसके लिए चिकित्सक को सतर्क रहने व पूरे प्रखंड मे डीडीटी की छिड़काव कराने को कहा.
मौके पर एसडीअो राजेश कुमार साह, जिला मलेरिया पदाधिकारी बिंदेश्वरी रजक, चिकित्सा पदिधिकारी डॉ दिनेश कुमार, डॉ एसके रवि, बीडीअो इजे लकड़ा, प्रखंड प्रमुख विनोद कोरवा, जिप सदस्य जानकी सिंह, नवजवान संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, एकबाल खा संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इधर तेजू कोरवा ने सभी मृतक की सूची व गांव में बीमार पड़े लोगों की सूची विधायक को सौंपा और गांव के विषय में जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें