24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलंब से पहुंचा स्कूल, तो हुई पिटाई

नगरऊंटारी : निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र सुशील कुमार पासवान की पिटाई शिक्षकों द्वारा बेरहमी से किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड के हलिवंता ग्राम स्थित मध्य विद्यालय का है. घटना के बाद उक्त छात्र का इलाज परिजनों ने निजी […]

नगरऊंटारी : निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र सुशील कुमार पासवान की पिटाई शिक्षकों द्वारा बेरहमी से किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मामला प्रखंड के हलिवंता ग्राम स्थित मध्य विद्यालय का है. घटना के बाद उक्त छात्र का इलाज परिजनों ने निजी चिकित्सालय से कराया. शिक्षकों द्वारा की गयी पिटाई से छात्र की कमर की हड्डी टूटने तथा शरीर के कई हिस्सों में गहरे चोट के निशान हैं. घटना के बाद विद्यालय पहुंचे उक्त छात्र के अभिभावक की शिकायत सुनने के बाद शिक्षकों ने उसकी दुबारा पिटाई की.
मामले की जानकारी मिलने के बाद उक्त छात्र के परिजन तथा ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन व पिटाई करनेवाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया. हंगामा के बाद विद्यालय में प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान पहुंचे तथा जानकारी होने के बाद प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि बच्चों को पीटा जाना गलत है. इस मामले में दोषी शिक्षक के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्रवाई करें. सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम ने कहा कि छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई करने का मामला गंभीर है. उन्होंने कहा कि दोषी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा छात्र का इलाज विद्यालय प्रबंधन द्वारा कराया जायेगा.
नाम कटाने को कहा
छात्र सुशील कुमार ने कहा कि बुधवार को समय से 15 मिनट देर से विद्यालय गया था. गेट के अंदर जैसे ही घुसा, तो विद्यालय के शिक्षक कृष्ण सिंह, वीरेंद्र ठाकुर व शशिकांत यादव ने पिटाई की. नाम काटने को कहा.
नहीं सुनी हमारी बात
छात्र के पिता राधेश्याम पासवान तथा मां दुवारी देवी ने कहा कि बच्चा घर पहुंच कर रोने लगा. जानकारी के बाद इलाज करा कर जब विद्यालय गया, तो शिक्षक शशिकांत यादव ने मेरी बात सुनने के बजाय दुबारा बच्चे के साथ मारपीट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें