Advertisement
धुरकी में आदिम जनजाति की बच्ची की मलेरिया से मौत
धुरकी प्रखंड में 10 दिनों में मलेरिया से मरनेवालों की संख्या 12 हुई धुरकी : मंगलवार को करवा पहाड़ के अमेरिका कोरवा की पुत्री पुष्पा कुमारी (11 वर्ष) की मौत मलेरिया से मौत इलाज के क्रम में गढ़वा सदर अस्पताल में हो गयी़ परिजनों ने बताया कि पुष्पा को कई दिनों से बुखार था़ उसे […]
धुरकी प्रखंड में 10 दिनों में मलेरिया से मरनेवालों की संख्या 12 हुई
धुरकी : मंगलवार को करवा पहाड़ के अमेरिका कोरवा की पुत्री पुष्पा कुमारी (11 वर्ष) की मौत मलेरिया से मौत इलाज के क्रम में गढ़वा सदर अस्पताल में हो गयी़ परिजनों ने बताया कि पुष्पा को कई दिनों से बुखार था़ उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया था, जहां मंगलवार को दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गयी़ अबतक इस गांव में 10 दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत मलेरिया से हो चुकी है़ मलेरिया से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया जाता है़ इसके बाद पुन: लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं.
इस बारे में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि गांव में लगातार मलेरिया से निजात के लिए कैंप किया जा रहा है़ इसके अलावा डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों का रक्त सैंपल लिया जा रहा है़ मलेरिया पाये जाने पर सभी को मलेरिया की दवा दी जा रही है तथा इससे बचाव के लिये भी लोगों को सलाह दिया जा रहा है़
10 दिनों में मलेरिया से जिनकी मौत हुई : जिन लोगों की अबतक मलेरिया से मौत हुई है, उनमें दिरगज कोरवा, फूलवंती कुमारी, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी, रूपा कुमारी, हरीमनिया देवी, चीनी कुमारी, करमू कोरवा, विमला देवी, सिधन गौड़, रामकेश गौड़, गोवावल भुइयां, सबिता कुमारी एवं पुष्पा कुमारी का नाम शामिल है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement