25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

सगमा : सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में एक नवविवाहिता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली़ मृतका के पिता ने सास एवं देवर पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है़ नगरउंटारी थाना क्षेत्र के बंबा गांव निवासी मृतका रबीना बीबी के पिता इसमाइल अंसारी ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने अपनी […]

सगमा : सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में एक नवविवाहिता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली़ मृतका के पिता ने सास एवं देवर पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है़
नगरउंटारी थाना क्षेत्र के बंबा गांव निवासी मृतका रबीना बीबी के पिता इसमाइल अंसारी ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने अपनी पुत्री रबीना की शादी बीरबल गांव निवासी जुमराती अंसारी का बेटा इरफान अंसारी के साथ किया था़ इसमें दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल भी दी थी, लेकिन वे लोग हर समय सोने का चेन, अंगूठी और एक लाख रुपये की मांग किया करते थे़ इसे लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था़ उन्होंने इस मामले में कई बार समझाने का प्रयास किया कि वह गरीब व्यक्ति हैं और इतना पैसा नहीं दे सकते.
उनकी लड़की के साथमारपीट मत कीजिये़ इसी बीच रविवार को उनकी पुत्री की सास खैरून बीबी एवं देवर अरमान द्वारा जबरन सल्फास की तीन गोली खिला दिया गया़ स्थिति बिगड़ने पर मोटरसाइकिल से उसे नगरउंटारी ले गये़ वहां से गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया़ गढ़वा में रबीना ने घटना की जानकारी दी और उसकी मृत्यु हो गयी़ इधर मृतका के ससुर जुमराती असांरी ने बताया कि सास व पतोह के बीच विवाद हुआ था़ इसी बात को लेकर रबीना ने जहर खा लिया़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें