Advertisement
हथियार के साथ टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार
रंका : चिनिया से रनपुरा-खुथुवा मोड़ तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने जा रहे टीपीसी टू के दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ गिरफ्तार उग्रवादियों में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी अमरनाथ सिंह तथा रंका थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव निवासी अयोध्या […]
रंका : चिनिया से रनपुरा-खुथुवा मोड़ तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने जा रहे टीपीसी टू के दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ गिरफ्तार उग्रवादियों में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी अमरनाथ सिंह तथा रंका थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव निवासी अयोध्या सिंह का नाम शामिल हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व टीपीसी टू का परचा बरामद किया गया है़ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी़
उन्होंने बताया कि टीपीसी टू के एरिया कमांडर महेंद्र सिंह खरवार और रोशन साह ने उपरोक्त सड़क निर्माण कार्य में संवेदक से लेवी की मांग की थी़
बात नहीं बनने पर निर्माण कार्य में लगी मशीन जलाने एवं मजदूरों के साथ मारपीट कर काम बाधित करने का मन बनाया था़ इसी को लेकर महेंद्र सिंह खरवार ने अपने सहयोगी रोशन व अभय यादव, रजनीकांत, सुनील सिंह खरवार के साथ मिलकर तीन मोटरसाइकिल से करसो से बरवाडीह होते हुए सिरोइखुर्द पहुंचे़ वहां पहुंचने के बाद महेंद्र सिंह, रोशन व रजनीकांत ठहर गये तथा अमरनाथ सिंह व अयोध्या सिंह को सड़क पर पुलिस की गतिविधि देखने के लिए आगे भेज दिया़ दोनों लोग बांदू बाजार पहुंच गये़ वहां पुलिस को देख कर दोनों बाइक छोड़ कर भागने लगे़ पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ा़ थाना प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही महेंद्र सिहं खरवार व रोशन को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement