Advertisement
जिले को 300 करोड़ की योजनाएं : सत्येंद्रनाथ
मेदनीनगर से मुख्यमंत्री ने किया चार सड़क व तीन पुलिया का ऑनलाइन शिलान्यास गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा विधानसभा में 300 करोड़ रुपये की योजनाओं का मेदनीनगर से ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसमें 90 करोड़ की लागतवाले चिनिया से रणपुरा भाया खुथूआ मोड़ पथ निर्माण, 40 करोड़ की लागतवाले चिनियां से रंका पथ निर्माण, […]
मेदनीनगर से मुख्यमंत्री ने किया चार सड़क व तीन पुलिया का ऑनलाइन शिलान्यास
गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा विधानसभा में 300 करोड़ रुपये की योजनाओं का मेदनीनगर से ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसमें 90 करोड़ की लागतवाले चिनिया से रणपुरा भाया खुथूआ मोड़ पथ निर्माण, 40 करोड़ की लागतवाले चिनियां से रंका पथ निर्माण, 45 करोड़ की लागतवाले तिलदाग से अटौला तक पथ निर्माण, 40 करोड़ की लागतवाले रमकंडा से भंडरिया तक पथ निर्माण, डंडा व लालगढ़ के बीच 50 करोड़ की लागतवाला पुल निर्माण, गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में सात करोड़ की लागतवाला पुल निर्माण, गोदरमाना व भंडरिया के बीच चार करोड़ की लागतवाला पुल निर्माण शामिल है़ इसकी जानकारी देते हुए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पूरे राज्य में 4000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है़ इसमें गढ़वा विधानसभा में ही 300 करोड़ रुपये की लागतवाले सड़क व पुल शामिल है़ं
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गढ़वा जिले के विकास पर ध्यान दे रही है़ उन्होंने बताया कि शिलान्यास मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से गढ़वा शहर में बाइपास निर्माण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया गया है़ मार्च महीने में सोन नदी से सिंचाई पाइप लाइन के माध्यम से पूरे जिले में पटवन करने की योजना का भी शिलान्यास करने का आश्वासन दिया जायेगा़ इसके अलावा मुख्यमंत्री से कल्याणपुर से फरठिया गांव तक दानरो नदी में तटबंध के माध्यम से मिनी बाइपास बनाने की योजना के क्रियान्वयन पर वार्ता हुई है़ इसका भी साकारात्मक आश्वासन मिल गया है़
विकास विरोधी विपक्षी दलों के प्रति जनता में आक्रोश
विधायक श्री तिवारी ने कहा कि विरोधियों द्वारा सरकार को बदनाम करने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाये जा रहे है़ं लेकिन सरकार काफी अच्छा कार्य कर रही है़ गढ़वा जिले में बिजली की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है़
18 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली लोगों को मिल रही है़, जबकि पहले तक की सरकारों ने इसकी अनदेखी की थी़ उन्होंने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट का संशोधन कानून को लेकर विपक्ष द्वारा आहूत झारखंड बंद को यहां के लोगों ने नकार दिया है़ लोग यह समझने लगे हैं कि कानून में किया गया यह संशोधन उनके हित में है़ ग्रामीण आदिवासी, दलित, पिछड़े व गरीबों के बीच विपक्षी दलों के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है़ जनता समझ रही है कि विपक्षी दल विकास विरोधी हैं और इसमें बाधा डाल रहे है़ं इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, ओमप्रकाश तिवारी, संतोष केसरी, मुरलीश्याम तिवारी, विनय कुमार चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement