केतार (गढ़वा):केतार प्रखंड मुख्यालय में कथित चिकित्सकों द्वारा बच्चेदानी व अपेंडिस का ऑपरेशन धड़ल्ले से जारी है. केतार बाजार में स्थित मिथिलेश पासवान नामक चिकित्सक के यहां स्माइल इंडिया नामक स्वयंसेवी संस्था के सदस्य जब पहुंचे, तो वहां मिथिलेश पासवान के अलावा दो अन्य चिकित्सक ऑपरेशन कर रहे थे. विदित हो कि 14 फरवरी 2013 को स्माइल इंडिया के सहयोग से केतार के 150 महिलाओं के बच्चेदानी कथित चिकित्सकों द्वारा निकाले जाने की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर सिविल सजर्न ने मामले की जांच भी की गयी थी तथा आरोपियों के विरुद्ध भवनाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
साथ ही आधा दर्जन नर्सिग होम को सील कर दिया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद पुन: कथित चिकित्सकों ने अपना कारोबार को पूर्व की तरह संचालन शुरू कर दिया है. स्माइल इंडिया के रोहित सिंह, राजीव रंजन सिंह, सौरभ सिंह व चंदन सिंह ने सिविल सजर्न, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी व थाना प्रभारी से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई की जायेगी
इस संबंध में सिविल सजर्न जगत भूषण प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि केतार में कुछ लोगों द्वारा ऑपरेशन किये जाने की सूचना मिली है. भवनाथपुर के चिकित्सा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
जगत भूषण प्रसाद, सिविल सजर्न