Advertisement
लघु फिल्म के निर्माता-निर्देशक उमर फारूख सम्मानित हुए
पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन गढ़वा : पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें शराबे मिराद, द सीन, दुपट्टा तथा माउथ ऑफ हेल लघु फिल्म के निर्माता-निर्देशक उमर फारूख को सम्मानित किया गया़ साथ ही जोहर झारखंड वीडियो एलबम […]
पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन
गढ़वा : पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें शराबे मिराद, द सीन, दुपट्टा तथा माउथ ऑफ हेल लघु फिल्म के निर्माता-निर्देशक उमर फारूख को सम्मानित किया गया़ साथ ही जोहर झारखंड वीडियो एलबम के लिये प्रेम दीवाना व्यास एवं कलाकार दिव्य प्रकाश शुक्ला को भी सम्मानित किया गया़ शहर के मेलॉडी मेकर्स स्टूडियो में आयोजित सम्मान समारोह में सीआरपीएफ के 172 बटालियन के कमान अधिकारी कैलाश आर्या ने शॉल ओढ़ा कर एवं सम्मान पत्र देकर उमर फारूख को सम्मानित किया़ इस मौके पर उपरोक्त सभी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया़ इस मौके पर कैलाश आर्या ने कहा कि उमर फारूख् प्रतिभावान व्यक्ति हैं.
उनके कृतित्व से सभी युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि उमर फारूख गढ़वा के लोगों को साथ लेकर फिल्म निर्माण करें, तो यहां के लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा़ उन्होंने कहा कि वे इस कार्य में अपना सहयोग देने को तैयार हैं. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उप कमान अधिकारी बीके पाठक ने कहा कि कला जीवन के लिए संजीवनी के समान है. पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच द्वारा कलाकारा को सम्मानित करने का जो यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, काफी सराहनीय है़ इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की़
गढ़वा के लोगों में कला की संभावनाएं हैं : उमर फारूख : सम्मान समारोह में उमर फारूख ने कहा कि वे गढ़वा को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बारे में जानते थे़ लेकिन यहां के लोगों की रचनात्मकता एवं कला प्रेम देखकर उनकी यह सोच गलत साबित हुई है़ गढ़वा में कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं. वे अपने अगले प्रोजेक्ट की शुरुआत यहीं से करेंगे़
इसके पूर्व फारूख का परिचय कराते हुए मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने कहा कि श्री फारूख ने डीडी नेशनल के धारावाहिक युग से अपने कला जीवन की शुरुआत की है़ उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी सशक्त अभियान किया है़ उनका सहयोग मिलने से गढ़वा के कलाकार काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा संगीत शिक्षक आलोक कुमार, पीके मिश्रा, मनोज संसाई, राजीव रंजन, श्याम नारायण पांडेय, यशराज ओझा, धर्मेंद्र दूबे, शिवनांद आदि उपस्थित थे़ संचालक अंजली शाश्वत तथा धन्यवादज्ञापन दयाशंकर गुप्ता ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement