भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के बोडरी गांव में बुधवार को 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गये़ घायलों में विनोद सिंह की पत्नी गुनसा देवी, उसकी पुत्री नीलम कुमारी एवं दामोदर सिंह के नाम शामिल हैं. ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार को गुनसा देवी अपनी पुत्री नीलम कुमारी के साथ खेत पर धान को बोझा ले जा रही थी़ इसी दौरान रास्ते में 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे था़ इस तार की चपेट में नीलम कुमारी आ गयी़
नीलम को तार के करंट में फंसा देख धान का बोझा ढो रही उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी़ इससे वह भी चपेट में आ गयी़ मां-बेटी दोनों को करंट की चपेट में देखने के बाद बगल के खलिहान में काम कर रहे नीलम के मामा दामोदर सिंह दौड़कर अपनी बहन एवं भांजी का बचाने का प्रयास किया़ इसके कारण वह बिजली के करंट के प्रभाव में आ गया़ इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गये हैं. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया लाया गया़ तीनों का इलाज किया जा रहा है़ नीलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन लगाया है़