23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान के साथ शुरू हुआ समारोह

गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस का तीन दिवसीय समारोह गढ़वा जिले में उत्साह के साथ रविवार को शुरू हुआ. पहले दिन विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये़ मुख्य रूप से गोविंद उवि के मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया़ इसमें विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों के 36 स्टॉल लगाये गये थे़ स्टॉल […]

गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस का तीन दिवसीय समारोह गढ़वा जिले में उत्साह के साथ रविवार को शुरू हुआ. पहले दिन विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये़ मुख्य रूप से गोविंद उवि के मैदान में विकास मेला का आयोजन किया गया़ इसमें विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों के 36 स्टॉल लगाये गये थे़
स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकारी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों से लोगों को जागरूक किया गया़ मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन को केंद्र में रखा गया था़
इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया़ स्टॉल का उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने किया़ इसके पश्चात उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा व अन्य शहीदों की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया़ उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया़ इस दौरान उपायुक्त ने स्टॉल में पर्याप्त मात्रा में जागरूकता से संबंधित पंपलेट, पोस्टर, पुस्तिका व अन्य सामग्रियों को रखने के निर्देश दिये़ इस मौके पर उपायुक्त के साथ उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, जिप सदस्य अरविंद कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, एसडीओ राकेश कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, विनय कुमार चौबे, प्रदीप चौबे, मुरलीश्याम सोनी, संतोष केसरी अन्य अधिकारी उपस्थित थे़
जो स्टॉल लगाये गये थे, उसमें मुख्यमंत्री जनसंवाद, पेयजल व स्वच्छता विभाग, जागृति महिला मंडल, आपूर्ति विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, डीआरडीए, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि विभाग, कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र, साक्षरता समिति, वन विभाग, श्रम विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, ग्राहक सेवा केंद्र, मत्स्य विभाग, कल्याण विभाग, महिला सामख्या सोसाइटी, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, शहरी आजीविका मिशन, जायसवाल स्वीटस शामिल है़ं संचालन पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने किया़
हेमंत सोरेन वाली मार्गदर्शिका बंटा, विरोध: विकास मेले में पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉल में जागरूकता से संबंधित पुरानी मार्गदर्शिका का वितरण किये जाने से भाजपा नेताओं ने विरोध दर्ज कराया़ पुरानी मार्गदर्शिका साल 2013-14 में छपी हुई थी़
जिसमें हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बताते हुए उनकी तसवीर लगायी गयी थी़ काफी संख्या में इसके वितरित किये जाने के बाद लोगों में यह चर्चा का विषय बना और मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने इसका विरोध किया़ भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, विनय कुमार चौबे, मुरली श्याम सोनी, प्रमोद चौबे आदि ने पुस्तिका के वितरण पर तुरंत रोक लगायी और उसे स्टॉल से वापस कराते हुए वरीय अधिकारियों से शिकायत की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें