Advertisement
रंका : 1.50 करोड़ रुपये जमा हुए
रंका : रंका में पहले दिन बैकों में 500-1000 रुपये के नोटों को जमा व निकासी करने के लिए काफी भीड़ रही़ पहले दिन बैंकों में 1.5 करोड़ रुपये जमा किये जा चुके थे़ इसमें एसबीआइ की शाखा में एक करोड़ व वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में 50 लाख रुपये जमा हुए. एसबीआइ के […]
रंका : रंका में पहले दिन बैकों में 500-1000 रुपये के नोटों को जमा व निकासी करने के लिए काफी भीड़ रही़ पहले दिन बैंकों में 1.5 करोड़ रुपये जमा किये जा चुके थे़ इसमें एसबीआइ की शाखा में एक करोड़ व वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में 50 लाख रुपये जमा हुए.
एसबीआइ के शाखा प्रबंधक रामेश्वर दास ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण बहुत से खाताधारियों का पैसा जमा नहीं हो पाया़ उन्हें वापस लौटाना पड़ा़ वहीं वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को उनकी शाखा में 50 लाख रुपये जमा हुए हैं. विदित हो कि दोनों बैंकों में खाताधारी अपने 500-1000 के नोटों को जमा करने के लिए सुबह 10 बजे से ही फार्म भर कर लंबी कतार में लग गये थे़ बैंक में पैसा जमा करने के लिए खाताधारियों में अफरा-तफरी मची थी़ बैंक में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, एएसआइ बीएन दुबे, ददन साह दल-बल के साथ सुबह से ही तैनात थे़ एसबीआइ में कर्मचारियों की कमी के कारण अपराह्न चार बजे के बाद जमा होना बंद हो गया़
मझिआंव में भी भीड़ रही
मझिआंव. मझिआंव प्रखंड मुख्यालय में स्थित सेंट्रल बैंक, एसबीआइ व वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखाओं में दिनभर नोट बदलने व जमा करनेवालों की भीड़ देखी गयी़ अचानक काफी भीड़ होने के कारण ग्राहकों को बैंक में अपना काम कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा़ बैंक में आज कर्मचारियों को भी काफी मुस्तैद देखा गया़ वैसे जमाधारक जिनका छह महीने तक खाता से लेन-देन नहीं हुआ था, उन्हें सीएसपी से केवाइसी से कागज बनवाने के बाद ही पैसा जमा किये जा रहे थे़ केवल खाताधारियों की ही राशि जमा की जा रही थी़ बाजार में पूरे दिन सिर्फ हजार- पांच सौ के नोट बदले जाने व इससे उत्पन्न स्थिति पर ही लोग चर्चा कर रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement