Advertisement
मृतकों के नाम से राशन निकाल रहे दो दुकानदार की अनुज्ञप्ति निलंबित
नगरउंटारी : नगरउंटारी अनुमंडल क्षेत्र के कधवन गांव के दो जनवितरण प्रणाली दुकान में एक दर्जन मृत व्यक्ति व दो दजर्न से अधिक एक ही लाभुक के नाम पर दो-दो बार राशन निकासी का मामला प्रकाश में आया है. मामला का खुलासा आपूर्ति पदाधिकारी अनिल गुप्ता द्वारा की गयी जांच के बाद हुआ. खुलासा के […]
नगरउंटारी : नगरउंटारी अनुमंडल क्षेत्र के कधवन गांव के दो जनवितरण प्रणाली दुकान में एक दर्जन मृत व्यक्ति व दो दजर्न से अधिक एक ही लाभुक के नाम पर दो-दो बार राशन निकासी का मामला प्रकाश में आया है. मामला का खुलासा आपूर्ति पदाधिकारी अनिल गुप्ता द्वारा की गयी जांच के बाद हुआ. खुलासा के बाद आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसडीओ राजेश कुमार साह ने तत्काल दोनों जनवितरण प्रणाली दुकानदार की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी.
बताया जाता है कि कधवन पंचायत के ज्योति महिला विकास समूह तथा जमील अंसारी की जनवितरण प्रणाली दुकान में एक ही लाभुक के नाम पर दो राशन कार्ड बनाकर दो दो बार राशन की निकासी तथा कई मृतक लाभुक के नाम पर राशन का उठाव करने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. आपूर्ति पदाधिकारी अनिल गुप्ता ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की. जांच के बाद दोनों जनवितरण प्रणाली दुकान से ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया.
दोनों डीलरों के पास थे लाभुकों के राशन कार्ड
ज्योति महिला विकास समिति तथा जीमल अंसारी के पास नगरउंटारी प्रखंड के आधा दर्जन ग्राम के लाभुकों का राशन कार्ड उपलब्ध है. जिस ग्राम के लाभुकों का राशन कार्ड डीलर के पास है, उस ग्राम में जनवितरण प्रणाली की दुकान दो से तीन है. दोनों डीलर के पास जिन गांवों के राशन कार्ड पाये गये हैं, उनमें जंगीपुर, कुशढ़ड, भोजपुर, भैसभढ़वा, जतपुरा, पाल्हे, मर्चवार, सिंहपुर सहित कई गांव शामिल हैं.
आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन पर तत्काल दोनों डीलर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. जहां तक दो दो नाम का राशन कार्ड व मृत व्यक्ति के नाम पर राशन कार्ड बनाने की बात है तो जांच के बाद नाम काटा जायेगा.
राजेश कुमार साह, एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement