25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित शौचालयों का शीघ्र पूरा करें निर्माण : डीडीसी

डीडीसी की अध्यक्षता में 20 पंचायतों के मुखिया की मेराल में हुई बैठक मेराल : प्रखंड के सभागार में शौचालय निर्माण को लेकर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, बीडीओ श्रवण राम की उपस्थिति मे सभी 20 पंचायत के मुखिया के साथ बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से लाभुकों को शौचालय निर्माण के […]

डीडीसी की अध्यक्षता में 20 पंचायतों के मुखिया की मेराल में हुई बैठक
मेराल : प्रखंड के सभागार में शौचालय निर्माण को लेकर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, बीडीओ श्रवण राम की उपस्थिति मे सभी 20 पंचायत के मुखिया के साथ बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए समय अवधि का निर्धारित तिथि तक पूर्ण करने के लिए प्रतिबंधित किया गया. साथ ही मुखिया द्वारा शौचालय निर्माण के पहले अग्रिम गड्डा खोदने व मेटेरियल गिराने पर छह हजार व पूर्ण करने पर शेष छह हजार की राशि का भुगतान की जायेगी. वहीं प्रत्येक पंचायत में आगामी छठ पर्व त्योहार को देखते हुए अाठ-नौ नवंबर को शौचालय निर्माण को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें पंसस वार्ड सदस्य डीलर सेविका सहायिका जल सहिया किसान मित्र विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष सहिया व गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करेंगे.
बैठक मे निर्णय लिया गया की शौचालय निर्माण सेविका सहायिका सेवानिवृत कर्मी पाराशिक्षक वार्डसदस्य डीलर पंचायत समिति सदस्य व मुखिया अपने पैसा से शौचालय निर्माण करा लेंगे. इसी तरह चेचरीया पंचायत के मुखिया हरिवंश तिवारी ने कहा कि पीएचइडी मद से दो वर्ष पूर्व अटौला गांव मे लाभुकों ने 80 शौचालय का निर्माण कराया था, जिसमें अभी तक 40 लाभुकों का राशि भुगतान नहीं किये जाने की बात उठाया.
इस पर डीडीसी ने एक सप्ताह में भुगतान कराने की बात कही.किसी भी बैठक में पीएचइडी सक्षम पदाधिकारी के नहीं आने पर आपत्ति जताते हुए अगली बैठक मे बुलाने की मांग की गयी, ताकि शौचालय निर्माण के भुगतान मे परेशानी नहीं हो सके. बैठक में मुखिया दुखन चौधरी विजय सिंह, महबूब अंसारी, सावित्री देवी, देवी शरण पासवान, शोभा देवी, सुषमा देवी, रंजीता देवी, उप प्रमुख शारदा देवी, जलछाजन के प्रमोद सेठ, जितेंद्र पाल, अनिता देवी, प्रमोद चौबे सांसद प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार दुबे सहित सभी मुखिया सभी पंसस उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें