28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतधारियों को मिलेंगी सुविधाएं

छठ गीतों से गूंज रहे हैं क्षेत्र नगर ऊंटारी (गढ़वा) : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अनुमडंल मुख्यालय स्थित बॉकी नदी पर स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर व छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में है. नवयुवक क्लब चेचरिया ने पंचमुखी शिव मंदिर के निकट स्थित छठ घाट व मैदान की सफाई […]

छठ गीतों से गूंज रहे हैं क्षेत्र
नगर ऊंटारी (गढ़वा) : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अनुमडंल मुख्यालय स्थित बॉकी नदी पर स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर व छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में है. नवयुवक क्लब चेचरिया ने पंचमुखी शिव मंदिर के निकट स्थित छठ घाट व मैदान की सफाई का कार्य पूरा कर लिया है. नवयुवक क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए छठघाट व व्रतधारियों के बैठने के लिए मैदान की साफ-सफाई करायी जाती है. व्रतधारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए क्लब के सदस्य हरसंभव सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
छठ महापर्व को लेकर बाजार की रौनक बढ़ी : छठ चार नवंबर को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा. इस महापर्व की तैयारी में लोग जुट गये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैयारी शुरू हो गयी है. छठ महापर्व को लेकर लोगों ने आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी शुरू कर दी है.
खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के आने जाने के कारण अनुमंडल मुख्यालय में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार में छठ महापर्व से जुड़ी पूजा- सामग्रियों की दुकानें सज गयी हैं. बाजार में पूजा सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. नगर ऊंटारी बाजार में सूप 70-120 रुपये प्रति पीस, दऊरा 150-180 रुपये प्रति पीस, पंखा 15-20 रुपये प्रति पीस, ढकनी 15 से 30 रुपये प्रति पीस तथा मिट्टी का दीया एक रुपये प्रति पीस बिक रहा है.
छठ गीतों से भक्तिमय हो रहा है वातावरण : छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हर जगह छठ गीत की गूंज सुनायी पड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अभी से छठ गीत गाने लगी हैं. शहरों में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, पान दुकान, कमांडर जीप व सवारी गाड़ियों में छठ गीत की आवाज गूंज रही है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
नवयुवक क्लब 49 वर्षों से कर रहा है छठ घाट की सफाई
नवयुवक क्लब, चेचरिया स्थापना काल से ही छठघाट की साफ-सफाई करते आ रहा है. छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए छठघाट सहित छठ परिसर की साफ-सफाई व व्रतधारियों के बैठने की व्यवस्था करता रहा है. क्लब के अध्यक्ष आशीष कुमार चौरसिया ने बताया कि क्लब द्वारा 1967 से ही इस परंपरा की शुरुआत की गयी है, जो अभी तक चल रहा है.
पूर्व मुखिया व क्लब के वरीय सदस्य अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी क्लब अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के सामने दक्षिण दिशा स्थित गली व बाबा वंशीधर मंदिर जानेवाली गली की सफाई, छठघाट व परिसर की सफाई, दोनों गलियों में रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ व्रतधारियों के स्नान के लिए झरना लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्य को अंतिम रूप देने में क्लब के उपाध्यक्ष मनीष कुमार कमलापुरी, अविनाश कुमार, अनूप विश्वकर्मा, नीरज प्रसाद, सुनील पासवान, अमर कुमार, अरुण कमलापुरी, प्रमोद कमलापुरी, आनंद प्रकाश सहित क्लब के सदस्य लगे हुए हैं. पंचमुखी शिव मंदिर के निकट ही क्लब द्वारा नियंत्रित कक्ष बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें