Advertisement
आत्मा को एक सप्ताह में जमीन पर कब्जा दिलाने का निर्देश
मुख्यमंत्री के सचिव की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में आया मामला गढ़वा : मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री जनसंवाद में आये मामलों की समीक्षा की़ समीक्षा के दौरान सचिव ने कहा कि अबतक आये 3840 मामलों में 3387 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है़ शेष 453 मामले लंबित रह […]
मुख्यमंत्री के सचिव की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में आया मामला
गढ़वा : मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री जनसंवाद में आये मामलों की समीक्षा की़ समीक्षा के दौरान सचिव ने कहा कि अबतक आये 3840 मामलों में 3387 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है़ शेष 453 मामले लंबित रह गये हैं.
समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश मामले डीडीसी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी नगरउंटारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से संबंधित थे़ सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी विभागों के नियंत्री पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है़
मुख्यमंत्री जनसंवाद में रमना थाना के बगौंधा निवासी आत्मा प्रसाद ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी़ इस पर सचिव श्री वर्णवाल ने एक सप्ताह के भीतर आत्मा प्रसाद को उसके जमीन पर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया़ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, एसडीपीओ समीर तिर्की, गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार, नगरउंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह, जिला पंचायजी राज पदाधिकारी मैरी मड़की आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement