भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर डीएवी स्कूल के पीछे दिलीप सिंह (20 वर्ष) नामक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया. वह मङिाआंव थाना क्षेत्र के हरिगांवा गांव का रहनेवाला था. वह यहां अपने ससुराल पत्नी की विदाई कराने आया था.
घटना के बाद मृतक की मां मालती कुंवर के फर्द बयान पर मृतक की सास बिंदु देवी, पत्नी चंदा देवी एवं उसका भाई पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. समाचार के अनुसार दिलीप आठ दिन पूर्व टाउनशिप में रह रही अपनी पत्नी बिंदु को लेने आया था. लेकिन उसका विदाई नहीं हुआ. इसी दौरान वह घर से गायब था.
सोमवार की सुबह घर के समीप नीम के पेड़ में फंदे से लटकता हुआ उसका शव देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां मालती कुंवर वहां पहुंची और कहा कि उसके बेटे की हत्या उसके ससुरालवालों ने की है. पुलिस चंदा देवी व उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.