Advertisement
ग्राम सभा में योजनाओं की प्राथमिकता तय करें : वंदना
पंचायती राज सचिव ने हमारी योजना-हमारा विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया गढ़वा 3 पंचायती राज सचिव वंदना डंडेल ने गुरुवार को गढ़वा पहुंच कर हमारी योजना- हमारा विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे ग्राम सभा में हिस्सा लिया़ श्रीमती डंडेल ने मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव में आयोजित ग्राम सभा में हिस्सा लिया तथा ग्रामीणों […]
पंचायती राज सचिव ने हमारी योजना-हमारा विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया
गढ़वा 3 पंचायती राज सचिव वंदना डंडेल ने गुरुवार को गढ़वा पहुंच कर हमारी योजना- हमारा विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे ग्राम सभा में हिस्सा लिया़ श्रीमती डंडेल ने मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव में आयोजित ग्राम सभा में हिस्सा लिया तथा ग्रामीणों को इसके महत्व से अवगत कराया़ इस मौके पर ग्रामीणों ने दुलदुलवा पंचायत की समस्याओं से सचिव को अवगत कराया़
मुख्य रूप से सिंचाई व कृषि से संबंधित समस्याओं से संबंधित ग्रामीणों ने सचिव को अवगत कराया़ इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था अभी शिशु अवस्था में है. उसे सुदृढ़ करना है़ पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकार को जानने व समझने की जरूरत है़ हमारी योजना-हमारा विकास कार्यक्रम के तहत राज्य के 32 हजार गांव में ग्राम सभा हो रही है़ ग्राम सभा में तीन वर्ष के लिए योजनाओं का चयन किया जायेगा़, जिसे मनरेगा व 14वें वित्त के अलावा अन्य विभागों से भी पूरा किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि ग्राम सभा जिस तरह की योजनाएं पारित करेंगी, उसी तरह की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर प्लानिंग की जायेगी़ उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में यह जरूर तय करें कि प्राथमिकता किन योजनाओं को देनी है़
उन्होंने कहा कि आबादी का 10 प्रतिशत हिस्सा की उपस्थिति ग्राम सभा में अवश्य होनी चाहिए. इसमें भी महिलाओं की उपस्थिति एक-तिहाई आवश्यक है, तभी ग्राम सभा का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा़ इस मौके पर उपस्थित उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि व्यक्तिगत मुद्दों से गांव का विकास नहीं हो सकता़ इसलिये सामूहिक योजनाओं का चयन करने को प्राथमिकता दे़ं. वैसे निर्णय भी लें, जो बिना राशि के भी सिर्फ जनसहयोग व संकल्प से पूरा किया जा सकता है़ ग्राम सभा की अध्यक्षता दुलदुलवा पंचायत की मुखिया गीता देवी तथा संचालन मेराल बीडीओ श्रवण राम ने किया़ इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर ईदरिशी, गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मैरी मड़की, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, मेराल प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, पंचायत समिति
सदस्य रीता देवी, अशोक प्रसाद चंद्रवंशी, चामा मुखिया महबूब अंसारी, बीटीएम अजय साहू, ग्रामीण विश्वनाथ ठाकुर, भिखम चंद्रवंशी, विजय पाल, शंकर यादव, विनय चंद्रवंशी, भरत पांडेय, बबलू दुबे, संजय दुबे, उमेश दुबे, मुखदेव दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement