Advertisement
गढ़वा में भी ग्रिड का निर्माण जरूरी
मझिआंव : अनुमंडल सह विद्युत ग्रिड निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता कर गढ़वा जिले में बिजली विभाग द्वारा एक भी ग्रिड नहीं बनाये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया है़ प्रेसवार्ता में समिति के प्रवक्ता बजेंद्र पाठक ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा पलामू जिले में तीन ग्रिड बनवाया गया है़, जबकि गढ़वा […]
मझिआंव : अनुमंडल सह विद्युत ग्रिड निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता कर गढ़वा जिले में बिजली विभाग द्वारा एक भी ग्रिड नहीं बनाये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया है़ प्रेसवार्ता में समिति के प्रवक्ता बजेंद्र पाठक ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा पलामू जिले में तीन ग्रिड बनवाया गया है़, जबकि गढ़वा जिले में एक भी ग्रिड नहीं है़
मझिआंव के आसपास तीन प्रखंड हैं. यहां ग्रिड बनाना चाहिए था, लेकिन सब स्टेशन बनवाया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि छठ पर्व के बाद इस मुद्दे को लेकर समिति द्वारा गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ श्री पाठक ने कहा कि छठ पूजा के तुरंत बाद इस समिति का विस्तार करेंगे.
इसके पश्चात क्रमबद्ध तरीके से धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग की जायेगी़ उन्होंने कहा कि दो नवंबर के बाद एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर समस्या के समाधान की मांग करेगा़ प्रेसवार्ता में एसएन त्रिपाठी, विजय दूबे, शिव प्रसाद गुप्ता, जयराम तिवारी, नरेश कुमार द्विवेदी एवं शैलेश पांडेय उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement