29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के सबजोनल व एरिया कमांडर गिरफ्तार

रंका (गढ़वा) : टीपीसी के सब जोनल कमांडर पारसनाथ सिंह उर्फ अशोक एवं एरिया कमांडर कर्मदयाल परहिया को रमकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों चपरी गांव के उठरीकरम टोला में बांध बनवा रहे ठेकेदार मनोज यादव एवं उपेंद्र यादव से 25-25 हजार रुपये लेवी लेने पहुंचे थे. इनके पास से पिस्तौल व दो गोली […]

रंका (गढ़वा) : टीपीसी के सब जोनल कमांडर पारसनाथ सिंह उर्फ अशोक एवं एरिया कमांडर कर्मदयाल परहिया को रमकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों चपरी गांव के उठरीकरम टोला में बांध बनवा रहे ठेकेदार मनोज यादव एवं उपेंद्र यादव से 25-25 हजार रुपये लेवी लेने पहुंचे थे. इनके पास से पिस्तौल व दो गोली बरामद किये गये.

थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने बताया कि पारसनाथ रंका थाना के कर्री गांव का रहनेवाला है तथा कर्मदयाल परहिया रमकंडा थाना के कसमार गांव का रहनेवाला है. इन पर गढ़वा जिले के रंका व रमकंडा थाना के अलावा चतरा जिले में भी मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों उग्रवादी टीपीसी के जोनल कमांडर नितांत के दस्ते के लिए काम करते हैं. पूर्व में दोनों भाकपा माओवादी से जुड़े थे. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह, सीआरपीएफ के अरुण दुबे जैप के जवान उपस्थित थे.

कई कांडों में रहे हैं शामिल : दोनों ने पुलिस के समक्ष विभिन्न नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसमें वर्ष 2001 में रंका में पुलिस के साथ मुठभेड़, 2013 में गोबरदाहा में बन रहे पुल को उड़ाने सहित चतरा जिले में कई नक्सली घटनाएं शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें