धुरकी (गढ़वा) : धुरकी पुलिस ने पिछले एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी एनामुल अंसारी को उसके घर मिरचइया से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने बताया कि एनामुल पर डकैती, अपहरण सहित चार-पांच मामले दर्ज हैं.
इसके लिए पुलिस उसे एक साल से गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. शनिवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की. पुलिस को देख कर वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. अपराधी को जेल भेज दिया गया है.