30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना चाहिए

– जितेंद्र सिंह – लंबे समय से एनएच-75 की बदहाली पर लोगों में उबाल गढ़वा : पड़वा मोड़-मुड़ीसेमर एनएच-75 सड़क चौड़ीकरण में हुई चार साल की देरी ने लोगों के सब्र का बांध तोड़ दिया है. राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने संवेदक पाटील कंस्ट्रक्शन पर भड़ास निकाली. उनकी प्रतिक्रिया: – संवेदक के […]

– जितेंद्र सिंह –

लंबे समय से एनएच-75 की बदहाली पर लोगों में उबाल

गढ़वा : पड़वा मोड़-मुड़ीसेमर एनएच-75 सड़क चौड़ीकरण में हुई चार साल की देरी ने लोगों के सब्र का बांध तोड़ दिया है. राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने संवेदक पाटील कंस्ट्रक्शन पर भड़ास निकाली. उनकी प्रतिक्रिया: –

संवेदक के कारण हालात खराब (पिंकी केसरी) नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कहा कि बीते चार वर्षो में संवेदक ने जो हालात उत्पन्न किया है, उसके एवज में उसे सड़कों पर दौड़ा कर पीटा जाये, तब भी कम होगा. सरकार व प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बच गयी है. इससे बेहतर अंगरेजों का शासन था.

हत्या का मुकदमा दर्ज हो : आशिक अंसारी: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशिक अंसारी ने कहा कि संवेदक का भाजपा के साथ गंठबंधन है. कई लोगों ने संवेदक की लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा दी, संवेदक पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

आंदोलन होगा : सूरज गुप्ता: जदयू जिला अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि सड़क निर्माण मामले में जदयू ने जोरदार आंदोलन किया है. लेकिन ठेकेदार व स्थानीय विधायक की मिलीभगत के कारण सड़क अभी तक नहीं बनी. हालात यही रहा, तो जदयू पुन: आंदोलन की मशाल जलायेगा.

कंपनी को काली सूची में डालें : डॉ अनिल साव: आजसू के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ अनिल साव ने कहा कि कंपनी नाकारा है, इसे काली सूची में डाला जाना चाहिए. मुख्यमंत्री व सूबे के मंत्री झूठा आश्वासन देते रहे हैं. सरकार व जनप्रतिनिधि इसमें दोषी हैं.

जनता ठगी गयी है : सोनू सिंह : सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने कहा कि सड़क यात्र के नाम पर अर्जुन मुंडा ने लोगों को ठगने का काम किया है. सरकार में तत्परता व गंभीरता का घोर अभाव रहा, जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं.

सरकार व संवेदक दोषी हैं (सत्यनारायण यादव) प्रभारी जिप अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि सरकार व संवेदक इस मामले में दोनों दोषी हैं. जिला योजना की बैठक में मंत्री ददई दुबे ने कहा था संवेदक पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा जानकर भी अनजान बने रहे.

जिला बदर करें : रघुराज पांडेय: भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने कहा कि सरकार व संवेदक की मिलीभगत का नतीजा रहा कि अब तक सड़क नहीं बनी. पाटील कंस्ट्रक्शन को जिला बदर कर देना चाहिए

एनडीए-यूपीए दोनों जिम्मेवार : शंभु चंद्रवंशी : राजद के जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी ने कहा कि इस मामले में एनडीए और अब यूपीए की सरकार जिम्मेवार है. सड़क के कारण ही लोगों को क्लोरिन गैस का शिकार होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें