गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 स्थित ब्रह्मस्थान कोइरी मुहल्ला में सड़क के किनारे के आसपास के लोगों ने सड़क का अतिक्रमण कर लिया है़ जबकि सड़क पर गंदगी के अंबार से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है़ वार्ड के निवासी दीपक तिवारी ने कहा कि इस मुहल्ले में रंगबाज किस्म के लोग अधिक रहते हैं.
इसलिए नगर परिषद के सुझाव नियमों को धत्ता बताते हुए बीच सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं. कई बार लोगों को गंदगी नहीं फैलाने को लेकर समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके सामने किसी कि नहीं चली़ यही हाल सड़क के अतिक्रमण का है़ 15 से 20 फीट तक चौड़ी सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है़ इससे सड़क की चौड़ाई आठ से 10 फीट तक सिमट कर रह गयी है़ उन्होंने वार्ड पार्षद पर आरोप लगाया कि उनका अपना होटल चलता है और जो ठेला वार्ड की सफाई के लिए आवंटित किया गया है, उस ठेले का उपयोग वार्ड पार्षद अपने होटल का पानी ढोने में करते हैं. इस मुहल्ले में शरीफ लोगों का जीना दूभर हो गया है़