Advertisement
हर घर में हो शौचालय : उपायुक्त
मेराल पूर्वी पंचायत भी खुले में शौच से मुक्त घोषित होगा खुले में शौच से मुक्त होने पर विशेष पंचायत का दर्जा देकर विकास किया जायेगा गढ़वा : मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित मेराल पूर्वी पंचायत मवि पूरबारा टोला में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक की़ बैठक में काफी संख्या […]
मेराल पूर्वी पंचायत भी खुले में शौच से मुक्त घोषित होगा
खुले में शौच से मुक्त होने पर विशेष पंचायत का दर्जा देकर विकास किया जायेगा
गढ़वा : मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित मेराल पूर्वी पंचायत मवि पूरबारा टोला में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक की़ बैठक में काफी संख्या में पंचायत की महिलाएं उपस्थित थीं.
इस इस मौके पर उन्होंने कहा कि डंडा के बाद अब इस पंचायत को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा़ उन्होंने शौचालय की उपयोगिता तथा खुले में शौच से होनेवाली गंदगी व उससे होनेवाली बीमारी के बारे में उन्हें बताया़ जब उपस्थित महिला व पुरुषों से शौचालय निर्माण आवश्यकता पर विचार मांगा, तो सभी ने हाथ उठा कर एक स्वर में सभी घर में शौचालय होने की बात कही़ इस मौके पर ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि पंचायत में 987 शौचालय एनजीओ ने बनाया है़, जिसमें से 542 शौचालय ही उपयोग में लाया जा रहा है़
घटिया निर्माण के कारण अन्य शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं है. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ श्रवण राम को दिन के अंदर गुणवत्ता जांच कर रिपोर्ट भेजने की बात कही़ उन्होंने कहा कि जिस घर में शौचालय ठीक है और उपयोग नहीं हो रहा है, वैसे लोगों से शौचालय के लिये दिये गये राशि वसूल की जायेगी़ डीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है़ लेकिन सक्षम व्यक्ति बिना सरकारी अनुदान के ही शौचालय का निर्माण करायें. इसके लिए उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें कई टिप्स भी दिये़ डीसी ने पंचायत के प्रभारी मुखिया अरविंद महतो से सभी वार्डों में 15 जागरूक लोगों की निगरानी टीम गठित करने, बच्चों का बांदरी सेना बनाकर उन्हें सिटी व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा कर चार दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है़
साथ ही सभी सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालय की जांच करने का भी निर्देश दिया है़ उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्त पंचायत होने पर इस पंचायत को विशेष पंचायत का दर्जा देकर समुचित विकास किया जायेगा़ इस अवसर पर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, बीपीओ संतोष सिंह, बीटीएम अजय कुमार साहू, महिला प्रखंड प्रसार पदाधिकारी लीली डे, नाजिर सुनील कुमार, सहायक रवि रंजन, राम सागर मेहता, संजय भगत, विजय प्रसाद गुप्ता, रोहित कुमार, सुनील मेहता, अशोक राम, राजेंद्र मेहता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement