28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिश्रम ही सफलता की कुंजी

रमना प्रखंड के गम्हरिया में 15 विद्यालय के गरीब बच्चों को मिली प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तक गढ़वा : जिले के रमना प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें प्रखंड के 15 विद्यालय के 80 गरीब बच्चों के बीच नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए […]

रमना प्रखंड के गम्हरिया में 15 विद्यालय के गरीब बच्चों को मिली प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तक
गढ़वा : जिले के रमना प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें प्रखंड के 15 विद्यालय के 80 गरीब बच्चों के बीच नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रतियोगी पुस्तक का वितरण किया गया़ गम्हरिया निवासी दुबई के एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत शक्ति सिंह के सौजन्य से उक्त पुस्तक का वितरण उनके दादा गोविंद प्लस टू उवि के पूर्व प्रधानाध्यापक डीपी सिंह ने किया़ इस मौकेपर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक रूप से पिछड़े गरीब बच्चों को आगे लाना है़ उन्होंने कहा कि वे भले गढ़वा में रहते हों, लेकिन उनका प्राण इसी गांव में बसता है़
इस गांव एवं प्रखंड के लिए अभी कई कार्य करना बाकी है़ उन्होंने कहा कि सहयोग के बिना शिक्षकों का कार्य पूरा नहीं हो सकता़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गम्हरिया उमवि के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद कर्ण ने कहा कि गांव से बाहर चले जाने व ऊंचे पदों पर आसीन होने के बाद लोग गांव को भूल जाते हैं, लेकिन गांव का बेटा शक्ति सिंह ने इसे गलत ठहराया है़ उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में नवोदय विद्यालय की स्थापना हुई थी़ तब से अबतक उनके इस विद्यालय से आठ बच्चों का चयन हुआ़ वे बच्चे दिल्ली , गोवा सहित बड़े शहरों में ऊंचे पदों पर आसीन हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि बच्चों पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन नवोदय विद्यालय में करायें.
इससे रमना प्रखंड का नाम ऊंचा होगा़ कार्यक्रम को शिक्षक पवन कुमार सिंह, नंदू राम, सुरेंद्र गुप्ता, रामदयाल सिंह, मनोज ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल राम, एसएमसी के अध्यक्ष संतोष प्रसाद यादव, देवनाथ राम, विंध्याचल मेहता ने संबोधित किया़ इस मौके पर शिक्षक सुचुन सिंह,पच्चू बैठा, रविंद्र सिंह, मनदीश रजक, संजीत कुमार मेहता, प्रिंस सिंह सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें