Advertisement
बैंक में तीन दिन से लिंक फेल
कांडी. प्रखंड मुख्यालय स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक में पिछले लगातार तीन दिन से लिंक फेल रहने के कारण ग्राहकों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है़ इसके कारण त्योहार पर काफी परेशानी हो रही है़ विदित हो कि इस समय हिंदू व मुसलिम दोनों का पर्व है़ इसको लेकर प्रतिदिन लोग बैंक आ रहे हैं. लेकिन […]
कांडी. प्रखंड मुख्यालय स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक में पिछले लगातार तीन दिन से लिंक फेल रहने के कारण ग्राहकों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है़ इसके कारण त्योहार पर काफी परेशानी हो रही है़ विदित हो कि इस समय हिंदू व मुसलिम दोनों का पर्व है़ इसको लेकर प्रतिदिन लोग बैंक आ रहे हैं. लेकिन उन्हें बताया जा रहा है कि बैंक में लिंक फेल है. लिंक सही होने का दिनभर इंतजार करने के बाद ग्राहकों को निराश होकर लौट जाना पड़ रहा है़ विदित हो कि इस शाखा में करीब 20 हजार लोगों का खाता है़ उसी हिसाब से जमा निकासी के लिए यहां प्रतिदिन भीड़ भी होती है़
लेकिन लिंक फेल रहने से बैंक का काम ठप पड़ा हुआ है़ बैंक के खाताधारी महेश राम, विजय राम, संगीता देवी, कलावती देवी, शमशुद्दीन अंसारी अन्य ने कहा कि यदि पर्व के पूर्व लिंक सही नहीं हुआ, तो उनकी इज्जत नहीं बचेगी़ वे रोज-रोज अपना काम छोड़ कर बैंक में दौड़ लगा रहे हैं. इस संबंध में शाखा प्रबंधक एएन चौबे ने कहा कि लिंक फेल रहने से सभी को परेशानी हो रही है़ इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement