Advertisement
पंसस की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
नगरऊंटारी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान पंचायत समिति के सदस्यों ने बात अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए बैठक से निकल कर प्रखंड प्रमुख के कक्ष में आ गये. बीडीअो प्रमुख कक्ष में आकर पंचायत समिति […]
नगरऊंटारी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान पंचायत समिति के सदस्यों ने बात अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए बैठक से निकल कर प्रखंड प्रमुख के कक्ष में आ गये. बीडीअो प्रमुख कक्ष में आकर पंचायत समिति सदस्यों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
उसके बाद बैठक पुन: शुरू हुई. बैठक में कई विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थित देख नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी. प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने कहा कि सुलसुलिया ग्राम में 144 हेक्टेयर भूमि पर खेती होती है, लेकिन अभिलेख में 90 हेक्टेयर भूमि दिखा कर शेष भूमि को जंगल-झाड़ी बताया जाता है. नरही पंचायत के बीडीसी जितनी देवी ने जासा ग्राम में किसी भी किसान को सूखा राहत की राशि नहीं मिलने का मामला उठाया.
सीअो वैभव कुमार सिंह ने जनसेवक प्रवीण कुमार चंदल से पूछा कि आपदा राहत के लिए कितना अभिलेख भेजा गया है? जवाब देते हुए जनसेवक ने बताया कि कुल 63 अभिलेख अंचल कार्यालय को भेजा गया है, जिसकी जांच नहीं की गयी है. कल्याण विभाग की समीक्षा की गयी. कुशडंड़ पंचायत के बीडीसी छेरियाा टोला में चापानल लगवाने की बात कही. नरही पंचायत के बीडीसी जितनी देवी ने मवेशियों में हो रहे खोरहा चपका बीमारी की चर्चा करते हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी से इस संबंध में की गयी कार्रवाई की मांग की. बीडीअो मुरली यादव ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम से बंद विद्यालय के संबंध में जानकारी मांगा. वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी विद्यालयों में अभी तक बायोमेट्रिक सिस्टम नहीं लगा है.
बैठक में रसोइया का मानदेय बंद रहने का मामला भी उठा. बैठक में उप प्रमुख रामप्रवेश प्रजापति मुकेश चौबे, भरदुल चंद्रवंशी, जिप पति रामरेखा पासवान, बीपीअो रविशंकर सिंह, बीअो कुंज बिहारी सिंह, कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्य राम, जितनी देवी, अवधेश कुशवाहा, साबीर अंसारी, पूनम तिवारी, प्रभा देवी, संगीता देवी, पंचायत सचिव कामाख्या नारायण पाठक, नंदलाल पाठक सहित सभी बीडीसी व विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement