Advertisement
बेटी को जन्म देकर चल बसी सरोज
प्लास्टिक टांग कर जीवन बसर करता था चंद्रवंशी परिवार मां की मौत के बाद नवजात को मिली इलाज की सुविधा बेघर है मदन, प्लास्टिक के नीचे छह बच्चों के साथ रहने को विवश नगरऊंटारी (गढ़वा). नगरऊंटारी दक्षिण मुहल्ला निवासी मदन चंद्रवंशी की पत्नी सरोज देवी (32 वर्ष) का बुधवार की रात एक बच्ची को जन्म […]
प्लास्टिक टांग कर जीवन बसर करता था चंद्रवंशी परिवार
मां की मौत के बाद नवजात को मिली इलाज की सुविधा
बेघर है मदन, प्लास्टिक के नीचे छह बच्चों के साथ रहने को विवश
नगरऊंटारी (गढ़वा). नगरऊंटारी दक्षिण मुहल्ला निवासी मदन चंद्रवंशी की पत्नी सरोज देवी (32 वर्ष) का बुधवार की रात एक बच्ची को जन्म देने के कुछ ही देर बाद निधन हो गया. सरोज देवी छह बच्चों (पांच बेटी और एक बेटा) के साथ दो दीवारों के बीच प्लास्टिक टांग कर रहती थी. उसका पति मदन गढ़वा में रिक्शा चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था. जब सरोज ने दम तोड़ा, मदन भी उसके पास नहीं था. परिवार की आर्थिक हालत इतनी खस्ताहाल थी कि सरोज के दाह-संस्कार के लिए लोगों को चंदा जुटाना पड़ा.
फिलहाल, नवजात बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है. शहर में आंगनबाड़ी केंद्र है, लेकिन व्यवस्था नाममात्र की.
बीडीओ बोले : आवास, अनाज और पैसे देंगे : एक गरीब महिला की मृत्यु की सूचना पाकर दक्षिण मुहल्ला पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने घोषणा की कि मृतका के परिजन को एक आवास, पारिवारिक लाभ योजना की राशि व श्राद्धकर्म के लिए 50 किलोग्राम चावल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement